Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025 के बीच विराट कोहली का बड़ा खुलासा, बताया अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं?

IPL 2025 के बीच विराट कोहली का बड़ा खुलासा, बताया अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली IPL 2025 में आरसीबी की ओर से शिरकत कर रहे हैं। IPL के बीच कोहली का एक बड़ा बयान सामने आया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Apr 01, 2025 03:02 pm IST, Updated : Apr 01, 2025 03:50 pm IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY विराट कोहली

विराट कोहली ने टीम इंडिया के साथ मिलकर हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था। फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। इस खिताब के जीतने के बाद अटकलें लगाई जाने लगी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि, ऐसा कुछ हुआ नहीं। दोनों ही खिलाड़ियों ने साफ कर दिया कि फिलहाल वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का उनका कोई इरादा नहीं हैं। 

फिलहाल ODI छोड़ने का कोई इरादा नहीं 

चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली IPL 2025 में शिरकत कर रहे हैं। इस बीच कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने अगले बड़े लक्ष्य को लेकर खुलासा किया है। हाल ही में एक इवेंट में जब कोहली से उनके करियर में अगला बड़े कदम के बारें में पूछा गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि फिलहाल उनका वनडे फॉर्मेट को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। कोहली ने कहा कि अगला बड़ा कदम। उन्हें नहीं पता। शायद अगला वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेंगे। कोहली के इस बयान के सामने आने के बाद माना जा सकता है कि वह 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलते नजर आ सकते हैं। 

कोहली की नजरें 2027 वर्ल्ड कप पर 

पिछले साल T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद कोहली ने रोहित शर्मा के साथ T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे में वह 2026 T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे। कोहली के सामने अगला ICC टूर्नामेंट 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप है, जो साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। साल 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे विराट कोहली एकमात्र प्लेयर हैं, जो क्रिकेट में अभी भी एक्टिव हैं। साल 2011 के बाद से ही टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार हैं। साल 2023 में टीम इंडिया इस खिताब को जीतने से चूक गई थी, लेकिन अब विराट कोहली की कोशिश 2027 वर्ल्ड कप जीतने की होगी। कोहली 4 ICC ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं। इसमें 2011 वनडे वर्ल्ड कप के अलावा T20 वर्ल्ड कप 2024 और 2 ICC चैंपियंस ट्रॉफी (2013 और 2025) शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, ये खिलाड़ी हुए बाहर, 3 नए चेहरों की एंट्री

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकराबताया कहां हुई चूक

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement