Virat Kohli T20 Cricket Runs: आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में आरसीबी के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आरसीबी के गेंदबाजों के आगे पंजाब किंग्स के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरी टीम 101 रनों पर रनों पर सिमट गई। इसके बाद आरसीबी ने सिर्फ 10 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मैच में 12 गेंदों में 12 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे।
टी20 क्रिकेट में किया कमाल
12 रनों की पारी खेलते ही विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अपने 13500 रन पूरे कर लिए। वह पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 13500 रन पूरे किए हैं। उनसे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया था। वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं। अब टी20 क्रिकेट में कोहली से ज्यादा रन सिर्फ क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड के हैं।
टी20 क्रिकेट में लगा चुके 100 से ज्यादा अर्धशतक
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट के 413 मैचों में कुल 13500 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 105 अर्धशतक निकले हैं। टारगेट को चेज करते हुए कोहली का अलग ही रूप देखने को मिलता है। जब तक वह क्रीज पर होते हैं, फैंस को जीत की आस बनी रहती है। चेज में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही उन्होंने चेज मास्टर का खिताब अर्जित किया है।
शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली
विराट कोहली आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए हैं। अब आरसीबी ने चौथी बार आईपीएल के फाइनल में एंट्री मारी है। ऐसे में सभी को उम्मीद है कि वह खिताब जीतेंगे। मौजूदा सीजन में कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया है और अपने बल्लेबाजी की धमक दिखाई है। मौजूदा सीजन में वह अभी तक 614 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले हैं।