Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शाहीन को सिडनी टेस्ट में आराम देने पर भड़के वकार और वसीम, कह दी ये बड़ी बात

शाहीन को सिडनी टेस्ट में आराम देने पर भड़के वकार और वसीम, कह दी ये बड़ी बात

Pakistan vs Australia: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए अपने अहम तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को आराम देने का फैसला लिया है। मैनेजमेंट के इस निर्णय को लेकर पाकिस्तान के 2 पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाजों ने अपनी नाराजगी को व्यक्त किया है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jan 03, 2024 7:56 IST, Updated : Jan 03, 2024 10:30 IST
Shaheen Afridi- India TV Hindi
Image Source : GETTY शाहीन अफरीदी

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान टीम ने अपने सबसे अनुभवी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को नहीं खिलाया जिसके पीछे उनके वर्कलोड मैनेजमेंट का कारण बताया गया है। इस फैसले को लेकर अब पाकिस्तान टीम को 2 महान पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए मैनेजमेंट के इस निर्णय की आलोचना की है। शाहीन इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों में टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनकी गेंदबाजी उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिली। वहीं इस दौरे के खत्म होने के तुरंत बाद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड का दौरा करना है, जहां पर टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी और इसमें शाहीन टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालते हुए दिखाई देंगे।

ये मैनेजमैंट का नहीं सिर्फ शाहीन का फैसला

पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने शाहीन को सिडनी टेस्ट में नहीं खिलाने के फैसले को लेकर फॉक्स क्रिकेट पर कहा कि इस फैसले का मैनेजमेंट से कोई लेना नहीं था। ये पूरी तरह से शाहीन का निर्णय था। आप खेल में महान बनना चाहते हैं या आप करोड़पति बनना चाहते हैं, ये तय करना कि किस फॉर्मेट को प्राथमिकता दी जाए। इस सीरीज के ठीक बाद हमें न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और शाहीन उसमें टीम की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन टी20 क्रिकेट की किस परवाह है? मुझे पता है कि ये सिर्फ मनोरंजन और क्रिकेट बोर्ड के लिए पैसे कमाने के लिए एक फॉर्मेट है और खिलाड़ियों के लिए भी। क्रिकेट खिलाड़ियों को समझना होगा कि टेस्ट क्रिकेट ही सबसे पहले है। यदि हम 20 साल पहले हुए सिडनी टेस्ट के बारे में भी बात करेंगे तो सभी को याद होगा, लेकिन किसी को ये पता नहीं होता कि कल रात हुए टी20 मैच में क्या हुआ था और ये अंतर आपको समझने की जरूरत है।

मुझे ये फैसला समझ नहीं आया

वसीम अकरम की तरह वकार यूनिस ने भी शाहीन को सिडनी टेस्ट में नहीं खिलाए जाने के फैसले पर आलोचना करने के साथ चैनल 7 को दिए अपने बयान में कहा कि हम टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए खेलते हैं टी20 या फिर वनडे क्रिकेट के लिए नहीं खेलते। ऐसे में यदि आप सिर्फ आराम करने की वजह से कोई टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं तो मुझे ये फैसला नहीं समझ आता। ये मेरे लिए किसी अचम्भे से कम नहीं है क्योंकि मुझे उम्मीद थी कि वह इस मैच में खेलेंगे वह पिछले मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें

IND vs SA: रोहित के पास इतिहास रचने का आखिरी मौका! केपटाउन टेस्ट जीतते ही ऐतिहासिक रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार में से किसे मिलेगी Playing 11 में जगह, कप्तान रोहित ने दिया ये जवाब

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement