Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए हो जाइए तैयार, यहां देखें पूरा शेड्यूल और सभी टीमों का स्क्वाड

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए हो जाइए तैयार, यहां देखें पूरा शेड्यूल और सभी टीमों का स्क्वाड

महिलाओं के एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में किया जा रहा है। जहां भारतीय टीम अपना पहला मैच 19 जुलाई को खेलेगी। एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jul 18, 2024 22:05 IST, Updated : Jul 18, 2024 22:05 IST
Asia Cup 2024- India TV Hindi
Image Source : PTI महिला एशिया कप 2024

महिला एशिया कप का आयोजन इस बार श्रीलंका में किया जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 जुलाई से होगी। इस बार एशिया कप में कुल 8 महिला टीम हिस्सा ले रही हैं। इन 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें भारत, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल ग्रुप ए में हैं, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड को ग्रुप बी में रखा गया है। हर ग्रुप में टॉप की दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारतीय टीम एशिया कप की गत चैंपियन है। ऐसे में उनके ऊपर अपने खिताब का बचाव करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

भारत ने जीते इतने एशिया कप

एशियाई चैंपियन का ताज पहनने के लिए कुल 15 मैच खेले जाएंगे और सभी मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत ने सात बार प्रतियोगिता जीती है जबकि बांग्लादेश ने 2018 में भारत को हराकर एक बार ट्रॉफी जीती है। इतिहास में पहली बार, आठ टीमें महिला एशिया कप में भाग ले रही हैं, जिसमें नेपाल ने 2016 के सीजन के बाद पहली बार क्वालीफाई किया है। 19 जुलाई से प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। इन मैचों का समय दोपहर 2 बजे और शाम 7 बजे होगा। पहले दिन यूएई और नेपाल के बीच पहला मैच होगा और उसके बाद चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मैच उसी दिन होगा। ऐसे में आइए इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के स्क्वाड और पूरे शेड्यूल पर एक नजर डालें।

महिला एशिया कप 2024 का शेड्यूल

  • 19 जुलाई - यूएई बनाम नेपाल (दोपहर 2 बजे) / भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 7 बजे)
  • 20 जुलाई - मलेशिया बनाम थाईलैंड (दोपहर 2 बजे) / श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (शाम 7 बजे)
  • 21 जुलाई - भारत बनाम यूएई (दोपहर 2 बजे) / पाकिस्तान बनाम नेपाल (शाम 7 बजे)
  • 22 जुलाई - श्रीलंका बनाम मलेशिया (दोपहर 2 बजे) / बांग्लादेश बनाम थाईलैंड (शाम 7 बजे)
  • 23 जुलाई - पाकिस्तान बनाम यूएई (दोपहर 2 बजे) / भारत बनाम नेपाल (शाम 7 बजे)
  • 24 जुलाई - बांग्लादेश बनाम मलेशिया (दोपहर 2 बजे) / श्रीलंका बनाम थाईलैंड (शाम 7 बजे)
  • 26 जुलाई - सेमी-फाइनल 1 (दोपहर 2 बजे) / सेमी-फाइनल 2 (शाम 7 बजे)
  • 28 जुलाई - फाइनल (शाम 7 बजे)

एशिया कप के लिए सभी टीमों का स्क्वाड

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना , राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन

ट्रेवल रिजर्व: श्वेता सहरावत, सैका इशाक, तनुजा कंवेर, मेघना सिंह

थाईलैंड:  थिपाचा पुथावोंग (कप्तान), सुवानन खियाओटो (विकेटकीपर), नन्नापत कोचारोएनकाई (विकेटकीपर), नट्टाया बूचाथम, ओनिचा कामचोम्फु, रोसेनन कानोह, फन्निता माया, चानिडा सुथिरुआंग, सुलेपोर्न लाओमी, कन्याकोर्न बुंटानसेन, नन्नापत चाइहान, सुनीदा चतुरोंग्रट्टाना, चायनिसा फेंगपैन, कोरानित सुवानचोनरथी, अपिसारा सुवानचोनरथी

मलेशिया:  विनीफ्रेड दुराईसिंगम (कप्तान), आइना नजवा (विकेटकीपर), एल्सा हंटर, मास एलिसा, वान जूलिया (विकेटकीपर), आइना हामिजा हाशिम, माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल, नूर एरियाना नात्स्या, ऐसा एलीसा, अमालिन सोरफिना, धनुश्री मुहुनन, इर्डिना बेह नबील , नूर आइशा, नूर इज्जतुल सयाफिका, सुआबिका मनिवन्नन

नेपाल:  इंदु बर्मा (कप्तान), सीता राणा मगर, राजमती ऐरी, रूबीना छेत्री, डॉली भट्टा, ममता चौधरी, कबिता जोशी, कबिता कुंवर, कृतिका मरासिनी, पूजा महतो, बिंदू रावल, रोमा थापा, सबनम राय, समंजना खड़का, काजल श्रेष्ठ

यूएई:  ईशा ओझा (कप्तान), थीर्था सतीश (विकेटकीपर), एमिली थॉमस, समायरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, लावण्या केनी, खुशी शर्मा, इंदुजा नंदकुमार, रिनिथा राजिथ, रिशिता राजिथ, वैष्णव महेश, सुरक्षा कोटे, हीना होतचंदानी, महक ठाकुर, रितिका राजिथ

पाकिस्तान:  निदा डार (कप्तान), इरम जावेद, सादिया इकबाल, आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, सिदरा अमीन, नाजिहा अल्वी, सैयदा अरूब शाह, नशरा सुंधू, तस्मिया रुबाब, ओमैमा सोहेल, तुबा हसन 

श्रीलंका:  चमारी अथापथु (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अमा कंचना, उदेशिका प्रबोदानी, काव्या कविंदी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसूर्या, कवीशा दिलहारी, विशमी गुणरथने, इनोशी प्रियदर्शनी, नीलाक्षी डी सिल्वा, सचिनी निसानसाला, शशिनी गिम्हानी

बांग्लादेश:  निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, शोरिफा खातून, रितु मोनी, रूब्या हैदर झेलिक, सुल्ताना खातून, जहांआरा आलम, दिलारा अख्तर, इश्मा तंजीम, राबेया खान, रुमाना अहमद, मारुफा अख्तर, सबिकुन नाहर जेस्मीन

लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग

महिला एशिया कप के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टी20 में ये खिलाड़ी बना कप्तान, वनडे टीम में रोहित-विराट का नाम

Olympics 2024 में भारत की ओर से सिर्फ 14 साल की एथलीट ले रही भाग, जानें कौन है सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement