यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें जब भी मौका मिला है। उन्होंने उसे दोनों हाथों से लपका है और अच्छी बल्लेबाजी की है। अब इंग्लैंड दौरे पर भी वह अपना जलवा दिखा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शतक लगाया था। अब दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा है और 87 रनों की पारी खेली है, जिसमें 13 चौके शामिल रहे हैं।
जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ हर मैच में बनाए 50 प्लस स्कोर
यशस्वी जायसवाल ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक जितने भी टेस्ट मैच खेले हैं। उन सभी में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 12 पारियों में कुल 904 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ 7 फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ लगाए थे दो दोहरे शतक
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 2024 में खेला था। तब इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आई थी। इस सीरीज में जायसवाल ने दमदार प्रदर्शन किया था और कुल 712 रन बनाए थे। इसके अलावा दो दोहरे शतक भी जड़े थे। उनके आगे इंग्लैंड के बॉलर्स बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे।
शानदार फॉर्म में हैं यशस्वी जायसवाल
अब मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर भी यशस्वी जायसवाल का अच्छा खेल जारी है। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में 101 रनों की पारी खेली थी और दूसरे टेस्ट मैच में 87 रन बनाए। दूसरे टेस्ट में वह भले ही सिर्फ 13 रनों से अपने शतक चूक गए, लेकिन अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने में सफल रहे।
टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके पांच शतक
यशस्वी जायसवाल ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अभी तक 21 टेस्ट मैचों में कुल 1990 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
सीरीज के बीच में इंग्लैंड कप्तान बाहर, टीम को लगा सबसे तगड़ा झटका; इसे मिली कमान