Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ZIM: रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को हराया, आखिरी ओवर में कुछ ऐसा रहा मैच

IND vs ZIM: रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को हराया, आखिरी ओवर में कुछ ऐसा रहा मैच

जिम्बाब्वे ने भारतीय टीम को पहले टी20 मैच में हरा दिया है। इस हार के साथ भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई। अगला मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jul 06, 2024 20:23 IST, Updated : Jul 06, 2024 20:24 IST
IND vs ZIM- India TV Hindi
Image Source : AP भारत बनाम जिमबाब्वे

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने भारत को 13 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई। यह साल 2024 में भारतीय टीम की टी20 इंटरनेशनल में पहली हार थी। इससे पहले भारत ने अपने सभी सीरीज और वर्ल्ड कप के मैचों में जीत हासिल की थी। लगातार 12 मैचों में मिली जीत की कड़ी को अब जिम्बाब्वे की टीम ने तोड़ दिया है और टीम इंडिया लगातार सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने के रिकॉर्ड से चूक गई।

कैसा रहा मैच का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद जिम्बाब्वे ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन बनाए। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा। टीम इंडिया की ओर से रवि बिश्नोई ने चार विकेट झटके। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट, मुकेश कुमार और आवेश खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।

मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए सिर्फ 116 रनों का टारगेट था। जिसे भारतीय टीम बड़ी आसानी से हासिल करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरी होगी। भारतीय टीम, लेकिन इस टारगेट को हासिल नहीं कर सकी और वह 19.5 ओवर में 102 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। इस दौरान कप्तान गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 29 गेंदों पर 31 रन बनाए। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 27 रन और आवेश खान ने 12 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली। फिर भी टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में मैच हार गई।

आखिरी ओवर का खेल

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों पर 16 रनों की जरूरत थी। भारत के 9 विकेट भी गिर गए थे, लेकिन एक छोर से वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे थे। तब उम्मीद थी कि भारत यह मैच जीत सकता है। मगर वाशिंगटन ने सभी को निराश किया और आखिरी ओवर में वह सिर्फ दो ही रन बना सके। इसी के साथ भारतीय टीम अपने इतिहास में जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ दूसरा टी20 मैच हार गई।

यह भी पढ़ें

अभिषेक शर्मा अपने डेब्यू मैच में ही बना गए शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने

रोहित शर्मा ने नीता अंबानी को लगाया गले, अनंत-राधिका के संगीत में नजर आए वर्ल्ड चैंपियंस

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement