Thursday, May 09, 2024
Advertisement

CSK vs SRH, 46th Match: अंबाती रायडू के शतक की दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 13, 2018 19:34 IST
चेन्नई सुपर किंग्स और...- India TV Hindi
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद

Live Cricket Score

SRH 179/4 (20 Ovs)

CSK 180/2 (19 Ovs)

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से करारी मात दी। इस जीत के साथी ही चेन्नई प्लेऑप में लगभग पहुंच चुकी है। चेन्नई की टीम ने 180 रनों के लक्ष्य को 19 ओवरों में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। चेन्नई की जीत के हीरो रहे अंबाता रायडू ने शानदार शतक लगाया और 100 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, शेन वॉटसन ने भी 57 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और टीम के लिए जीत की नींव रखी।

इससे पहले हैदराबाद ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा था। हैदराबाद ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 179 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से फिर से शिखर धवन और कप्तान केन विलियमसन ने शानदार पारी खेली और अर्धशतक लगाए। धवन ने 79 और विलियमसन ने 51 रनों की पारी खेली। वहीं, आखिरी ओवरों में दीपक हुड्डा ने भी तेज-तर्रार 21 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से शारदुल ठाकुर ने 2, दीपक चहर, ड्वेन ब्रावो ने 1-1 विकेट लिए।

  • 19:24- अंबाती रायडू के शतक की दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
  • 19:24- रायडू अपने शतक से सिर्फ 2 रन दूर हैं और चेन्नई को जीत के लिए 8 रनों की दरकार है
  • 19:04- चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा, सुरेश रैना सस्ते में आउट
  • 19:00- चेन्नई सुपर किंग्स की मैच में पकड़ मजबूत, वॉटसन अर्धशतक लगाकर आउट
  • 18:47- रायडू ने कौल के ओवर में छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, चेन्नई का स्कोर 100 के पार
  • 18:44- वॉटसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया, रायडू भी अपने अर्धशतक के करीब हैं
  • 18:37- हैदराबाद के गेंदबाज लगातार विकेट लेने में नाकाम हो रहे हैं और चेन्नई के बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं
  • 18:28- सिद्धार्थ कौल के ओवर की पहली गेंद को रायडू ने 4 और दूसरी को 6 रनों के लिए भेजा
  • 18:25- चौथी गेंद को रायडू ने शाकिब के सर के ऊपर से खेला और गेंद 4 रनों के लिए चली गई
  • 18:23- शाकिब की पहली ही गेंद पर वॉटसन ने चौका जड़कर उनका स्वागत किया
  • 18:22- हैदराबाद को मैच में वापसी करनी है तो जल्द इस साझेदारी को तोड़ना होगा, चेन्नई मजबूत स्थिति में नजर आ रही है
  • 18:14- आखिरी गेंद पर उन्होंने फिर से गेंद को 6 रनों के लिए भेजा, लगातार 2 छक्के
  • 18:03- संदीप शर्मा के ओवर की पांचवीं गेंद पर वॉटसन ने झन्नाटेदार शॉट खेला और गेंद फाइन लेग बाउंड्री के ऊपर से 6 रनों के लिए चली गई
  • 18:11- पहले 2 ओवरों में चेन्नई के बल्लेबाजों खासकर वॉटसन ने अच्छी बल्लेबाजी की है
  • 18:08- भुवनेश्वर कुमार के ओवर की दूसरी गेंद को वॉटसन ने डीप मिड विकेट के ऊपर से 6 रनों के लिए भ्जा
  • 18:05- वॉटसन ने तीसरी गेंद को डीप बैकवर्ड प्वॉइंट के बाहर भेजा, 4 रन। 
  • 18:03- चेन्नई की तरफ से शेन वॉटसन और अंबाती रायडू ओपनिंग करते हुए, हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा पहला ओवर करते हुए

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच में हैदराबाद ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा है। हैदराबाद ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 179 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से फिर से शिखर धवन और कप्तान केन विलियमसन ने शानदार पारी खेली और अर्धशतक लगाए। धवन ने 79 और विलियमसन ने 51 रनों की पारी खेली। वहीं, आखिरी ओवरों में दीपक हुड्डा ने भी तेज-तर्रार 21 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से शारदुल ठाकुर ने 2, दीपक चहर, ड्वेन ब्रावो ने 1-1 विकेट लिया।

  • 17:48- सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 180 का लक्ष्य
  • 17:40- दीपक हुड्डा ने शारदुल ठाकुर की चौथी गेंद को 6 रनों के लिए भेजा, हैदराबाद को इसकी बहुत जरूरत थी
  • 17:23- सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, मनीष पांडे आउट
  • 17:23- सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, विलियमसन आउट
  • 17:19- सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, शिखर धवन आउट
  • 17:16- विलियमसन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया
  • 17:13- विली के ओवर में धवन ने अपना रौद्र रूप दिखाया और 3 चौके लगाए
  • 17:08- अब दोनों बल्लेबाज धीरे-धीरे अपने हाथ खोल रहे हैं
  • 17:04- धवन ने अपना अर्धशतक पूरा किया, अब उन्हें तेजी से बल्लेबाजी करनी होगी, हैदराबाद के 100 रन भी पूरे
  • 16:51- ब्रावो के ओवर की पांचवीं गेंद पर फील्डर ने खराब फील्डिंग की और धवन को फलस्वरूप 4 रन मिल गए
  • 16:42- हैदराबाद के बल्लेबाज कितनी धीमी बल्लेबाजी कर रहे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम के 50 रन 8.3 ओवर में पूरे हुए
  • 16:36- चहर के ओवर की चौथी गेंद को धवन ने डीप मिड विकेट के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
  • 16:31- केन विलियमसन के आईपीएल 2018 में 500 रन पूरे
  • 16:28- पावरप्ले में हैदराबाद के बल्लेबाज सिर्फ 29 रन ही बना सकी 
  • 16:21- विलियमसन ने शार्दुल की दूसरी और अपनी चौथी गेंद पर बेहतरीन पुल शॉट खेला और 4 रन बटोरे
  • 16:19- दीपक चहर ने शानदार ओवर फेंका और 2 रन देकर 1 विकेट लिया
  • 16:16- सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, हेल्स को दीपक चहर ने आउट किया
  • 16:12- पांचवीं गेंद को धवन ने फिर से 4 रन जड़े, लगातार दो गेंदों पर दो चौके
  • 16:11- धवन ने डेविड विले की चौथी गेंद को डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
  • 16:10- हेल्स ने 7वीं गेंद पर 1 रन लेकर अपना खाता थोला, चेन्नई के गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं
  • 16:09- हैदराबाद की शुरुआत बेहद धीमी हुई है, चेन्नई के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है
  • 16:05- शार्दुल ठाकुर के पहले ओवर की पहली ही गेंद को धवन ने 4 रनों के लिए भेज पारी का पहला चौका जड़ा
  • 16:00- ऐलेक्स हेल्स और शिखर धवन पारी का आगाज करते हुए, चेन्नई की तरफ से पहला ओवर दीपक चहर फेंकते हुए
  • 15:43- चेन्नई की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 11 मैचों में 7 जीत, 4 हार के साथ दूसरे नंबर पर है
  • 15:43- प्वॉइंट्स टेबल में हैदराबाद की टीम 11 मैचों में 9 जीत, 2 हार के साथ पहले नंबर पर है
  • 15:34- चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

आईपीएल 2018 के 46वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही और प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। एम एस धोनी की टीम के लिए ये मुकाबला बेहद एहम है अगर टीम इस मैच को जीत जाती है तो उसके भी प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच ये मैच बेहद रोमांचक होने वाला है। ये मुकाबला चेन्नई की बल्लेबाजी और हैदराबाद की गेंदबाजी के बीच होगा। हालांकि हैदराबाद की बल्लेबाजी को भी बिल्कुल कमतर नहीं आंका जा सकता क्योंकि टीम ने पिछले मैच में बड़े लक्ष्य का आसानी से पीछा किया था। ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट क्रिकेट एसोसिएशल स्टेडिण में खेला जाएगा और इंडिया टीवी आपको आईपीएल-11 के इस मैच की हर अपडेट से रूबरू कराएगा। 

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें: प्वॉइंट्स टेबल में हैदराबाद की टीम 11 मैचों में 9 जीत, 2 हार के साथ पहले और चेन्नई की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 11 मैचों में 7 जीत, 4 हार के साथ दूसरे नंबर पर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement