Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

VIVO IPL 2018 RCB VS KXIP: डिविलियर्स की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बैंगलोर ने 4 विकेट से जीता मैच

बैरॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल के 11वें सीजन के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Shradha Bagdwal Reported by: Shradha Bagdwal
Updated on: April 13, 2018 23:43 IST
विराट कोहली और आर...- India TV Hindi
विराट कोहली और आर अश्विन

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले को बेंगलुरू की टीम ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही बेंगलुरू ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। साथ ही पंजाब की ये पहली हार है। एक समय मैच में पंजाब की टीम हावी नजर आ रही थी लेकिन डी विलियर्स के तूफान में पंजाब के गेंदबाज उड़ गए और डी विलियर्स की पारी की बदौलत बेंगलुरू ने अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज की। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरी की तरफ से एबी डी विलियर्स ने (57), क्विंटन डी कॉक ने (45), मनदीप सिंह ने (22) रनों की पारी खेली। पंजाब की तरफ से अश्विन ने (2), अक्षर पटेल, मुजीब उर रहमान ने 1-1 विकेट हासिल किया।  

पंजाब के लिए लोकेश राहुल ने 30 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। करुण नायर ने 26 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 29 रन बनाए। कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने अंत में 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए।

बेंगलोर के लिए उमेश यादव ने तीन विकेट लिए। क्रिस वोक्स, कुलवंत खेजोरोलिया, वॉशिंगटन सुंदर को दो-दो विकेट मिले। युजवेंद्र चहल को एक सफलता मिली। 

  • 23:39 IST  डिविलियर्स की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बैंगलोर ने 4 विकेट से जीता मैच
  • 23:33 IST बैंगलोर को जीत के लिए 5 रन चाहिए 7 गेंदों में... वॉशिंगटन सुंदर और क्रिस वोक्स क्रीज पर
  • 23:31 IST एक और रन चुराने के चक्कर में मंदीप सिंह रन आउट हो गए हैं... एक बार फिर मुश्किल में आरसीबी
  • 23:29 IST क्रिस वोक्स आए हैं बल्लेबाजी के लिए... पहली गेंद पर खाता खुला
  • 23:27 IST बैंगलोर को लगा 5वां झटका, डिविलियर्स हुए आउट, एंड्रयू टाई ने कैच आउट करवाया
  • 23:22 IST डिविलियर्स ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में छक्कों की बारिश... मैच में वापसी हो गई आरसीबी की... 16 गेंदों में जीत के लिए 15 रन चाहिए
  • 23:18 IST डिविलियर्स 17वें ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर दबाव कुछ कम किया
  • 23:12 IST आरसीबी पर दबाव बन रहा है... बड़े शॉट्स नहीं खेल पा रहे हैं डिविलियर्स
  • 23:06 IST डिविलियर्स और मंदीप सिंह क्रीज पर हैं...24 गेंदों में 41 रनों की दरकार आरसीबी को
  • 23:04 IST 35 गेंदों में 54 रन चाहिए आरसीबी को जीत के लिए
  • 22:59 IST 14वें ओवर में आरसीबी को 100 रन पूरे
  • 22:55 IST अच्छी कप्तानी कर रहे हैं अश्विन, पंजाब को मैच में वापस लेकर आए हैं
  • 22:53 IST 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर अश्विन ने सरफराज को वापस भेजा... खाता भी नहीं खोलने दिया
  • 22:51 IST बैंगलोर को लगा तीसरा झटका, डीकॉक हुए आउट
  • 22:44 IST डी कॉक 30 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं... डिविलियर्स और डी कॉक के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है
  • 22:40 IST 9 ओवर बार 67/2 बैंगलोर
  • 22:30 IST मोहित शर्मा की पहली गेंद पर डिविलियर्स ने जड़ा छक्का... इस ओवर में 16 रन आए
  • 22:25 IST डिविलियर्स और डी कॉक क्रीज पर हैं... संभलकर बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं... 7 ओवर बाद 48/2
  • 22:21 IST नए बल्लेबाज आए हैं ए बी डिविलियर्स... 
  • 22:18 IST मुजीब की गुगली में फंसे विराट कोहली... बड़ी सफलता दिलाई उन्होंने पंजाब को
  • 22:16 IST मिस्ट्री स्पिनर हैं मुजीब...उनको पढ़ पाना बेहद मुश्किल हो रहा है बल्लेबाजों के लिए... अपना दूसरा ओवर डाल रहे हैं मुजीब
  • 22:14 IST RCB अगर 20 ओवर खेल गई तो ये मैच जीत जाएगी... चौथे ओवर की 5वीं गेंद पर विराट ने बेहतरीन कवर ड्राइव लगाई...4 रन मिले
  • 22:12 IST एंड्रयू टाई आए हैं चौथा ओवर लेकर... पहली गेंद पर चौका जड़ा विराट ने... थोड़ा ओस है इसलिए मुश्किल हो रही है गेंदबाज को
  • 22:10 IST युवा गेंदबाज मुजीब डाल रहे हैं तीसरा ओवर... अश्विन को अपना गुरु मानते हैं मुजीब
  • 22:05 IST विराट कोहली आए हैं नए बल्लेबाज... कप्तान अश्विन डाल रहे हैं पहला ओवर... 9 ओवर आए हैं उनके ओवर में
  • 22:01 IST पहली ओवर डाल रहे हैं अक्षर पटेल... क्वांटन डी कॉक और ब्रैंडन मैकलम क्रीज पर
  • 21:44 IST मुजीब 0 पर आउट, पंजाब 155 पर ऑल आउट
  • 21:43 IST वोक्स पारी का आखिरी ओवर कराते हुए
  • 21:41 IST पंजाब को लगा 9वां झटका, अश्विन आउट
  • 21:40 IST अश्विन ने चहल की चौथी गेंद को 6 रनों के सिए भेजा
  • 21:38 IST युजवेंद्र चहल पारी का 19वां फेंकते हुए
  • 21:35 IST पंजाब को लगा आठवां झटका, टाय आउट
  • 21:33 IST अश्विन ने तीसरी गेंद को कवर्स बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
  • 21:32 IST क्रिस वोक्स अपना तीसरा ओवर लेकर
  • 21:30 IST उमेश यादव का शानदार स्पेल खत्म हुआ (4-0-23-3) रहे आंकड़े
  • 21:26 IST उमेश यादव अपना आखिरी ओवर कराते हुए
  • 21:23 IST सुंदर के ओवर में सिर्फ 5 रन आए
  • 21:22 IST ​वॉशिंगटन सुंदर अपना आखिरी ओवर करा रहे हैं
  • 21:19 IST आखिरी गेंद पर अक्षर को अंपायर ने LBW आउट दिया, अक्षर ने रिव्यू लिया
  • 21:17 IST अश्विन ने चौथी गेंद पर बेहतरीन शॉट खेला, गेंद 4 रनों के लिए चली गई
  • 21:15 IST अश्विन ने खेलजोरिया के ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा
  • 21:13 IST आर अश्विन क्रीज पर आए हैं
  • 21:12 IST पंजाब को लगा छठा झटका, स्टोयनिस आउट
  • 21:12 IST तीसरी गेंद पर स्टोयनिस ने गेंद को 6 रनों के लिए भेजा
  • 21:10 IST सुंदर की पहली गेंद पर कोहली ने रिव्यू लिया, लेकिन स्टोयनिस सुरक्षित
  • 21:09 IST अक्षर पटेल नये बल्लेबाज क्रीज पर आए हैं
  • 21:08 IST पंजाब को लगा पांचवां झटका, नायर आउट
  • 21:00 IST मार्कस स्टोयनिस आए हैं नए बल्लेबाज... पहली गेंद पर स्टेप आउट... विराट को एक स्लिप लगा देनी चाहिए इनके लिए... स्पिनर्स के खिलाफ वक्त लेते हैं स्टोनिय
  • 20:58 IST  पंजाब को लगा चौथा झटका, सुंदर ने लिया राहुल का विकेट
  • 20:55 IST 11 ओवर बाद पंजाब- 94/3
  • 20:54 IST एक ही ओवर में 3 विकेट गिरने के बाद नायर और राहुल ने मोर्चा संभाल रखा है
  • 20:50 IST वॉशिंगटन सुंदर डाल रहे हैं 10वां ओवर...4 गेंदोंपर 4 रन दे चुके हैं...सिर्फ 5 रन आए इस ओवर में
  • 20:44 IST चहल डाल रहे हैं नौवां ओवर... 8 रन आए इस ओवर में
  • 20:42 IST 8 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन
  • 20:38 IST 11 रन दिए चहल ने अपने इस ओवर में
  • 20:33 IST यजुवेन्द्र चहल आए हैं 7वां ओवर लेकर
  • 20:31 IST छठे ओवर में पंजाब के 50 रन पूरे
  • 20:28 IST अपनी तीसरा ओवर डाल रहे हैं उमेश यादव
  • 20:26 IST 5वें ओवर की चौथी गेंद पर नायर ने चौका जड़ा
  • 20:24 IST युवराज ने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए... नए बल्लेबाज आए हैं करुण नायर
  • 20:22 IST पंजाब को लगा तीसरा झटका, उमेश ने युवराज को किया बोल्ड
  • 20:21 IST चौथे ओवर की 5वीं गेंद पर युवराज ने चौका जड़ा
  • 20:20 IST युवराज सिंह आए हैं नए बल्लेबाज... बहुत बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं उमेश यादव
  • 20:19 IST लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर उमेश ने पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया है
  • 20:19 IST जाब को लगा दूसरा झटका, उमेश ने फिंच को वापस भेजा
  • 20:15 IST उमेश यादव एक बार फिर ओवर लेकर आए हैं... मयंक अग्रवाल वापस पवेलियन में...पहली सफलता आरसीबी को
  • 20:12 IST गति है कुलवंत के पास... अतिरिक्त उछाल भी मिलता है उन्हें
  • 20:11 IST तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक ने चौका जड़ा
  • 20:10 IST कुलवंत खजरोलिया डाल रहे हैं तीसरा ओवर... दिल्ली से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं
  • 20:07 IST दूसरे ओवर में उमेश यादव का स्वागत किया चौके के साथ मयंक अग्रवाल ने
  • 20:05 IST पहले ओवर में 16 रन मिले पंजाब को 
  • 20:03 IST के एल राहुल ने चौथी गेंद में फिर छक्का जड़ा
  • 20:02 IST पहले ओवर की तीसरी गेंद पर के एल राहुल ने छक्का जड़ा... आपको याद दिला दें पिछले मैच में आईपीएल की सबसे तेज हॉफ सेंचुरी जड़ी थी राहुल ने
  • 20:00 IST क्रिस वोक्स डाल रहे हैं पहला ओवर
  • 20:00 IST के एल राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे
  • 19:59 IST दोनों के बीच खेले गए 9 मुकाबलों में से 5 बार पंजाब ने जीत दर्ज की

रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल के 11वें सीजन के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बैंगलोर को अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था वहीं पंजाब ने अपने पहले मैच में लोकेश राहुल के रिकार्ड अर्धशतक के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स को मात दी थी। 

बैंगलोर की कोशिश पहली जीत हासिल करने की होगी तो वहीं पंजाब की कोशिश अपने विजयी क्रम को बरकरार रखने की। बैंगलोर ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। वहीं पंजाब ने डेविड मिलर की जगह एरॉन फिंच को अंतिम एकादश में जगह दी है। 

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा और मुजीब उर रहमान।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्रेंडन मैक्कलम, अब्राहम डिविलियर्स, सरफराज खान, मनदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, कुलवंत खेजोलेरिया, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement