Friday, May 03, 2024
Advertisement

RCB vs RR : राजस्थान को 8 विकेट से मात देने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कही ये बड़ी बात

आरसीबी की जीत में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई। कोहली ने 72 रन की नाबाद पारी खेली और इस दौरान पडिक्कल के साथ 99 रन की साझेदारी भी की।

IANS Reported by: IANS
Published on: October 03, 2020 20:46 IST
Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals Virat Kohli Reaction After Match- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals Virat Kohli Reaction After Match

अबू धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के अपने चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम को इसी लय को आगे भी बनाए रखने की जरुरत है। बेंगलोर ने आईपीएल के 13वें संस्करण के 15वें मैच में शनिवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया। बेंगलोर की यह लगातार दूसरी जीत है और अब वह छह अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें - RCB vs RR : मैच के बाद विराट कोहली ने राहुल तेवतिया को दिया ये खास तोहफा

कोहली ने मैच के बाद कहा, "यह टूर्नामेंट बड़ी तेजी से हमसे दूर जा सकता है। जब आप शुरूआत में हारना शुरू करते हैं, तो गेम बड़ी तेजी से आगे बढ़ता है और अचानक आपको पता चलता है कि आठ मैच हो चुके हैं और आपके पास अंक नहीं है। इसलिए अब हमें इस लय को आगे भी बनाए रखने की जरूरत है।"

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 154 रन का स्कोर बनाया, जिसे बेंगलोर ने पांच गेंद बाकी रहते हुए दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेंगलोर के लिए कप्तान कोहली ने नाबाद 72 और देवत्त पडिकल ने 63 रन बनाए।

ये भी पढ़ें - IPL 2020, RCB vs RR : कप्तान कोहली के साथ मैच जिताऊ साझेदारी करने पर युवा पदिक्कल ने दिया ये बयान

 

उन्होंने कहा, "ये दो अंक बहुत महत्वपूर्ण है। जिस तरह से हम पहले मैच हारे थे, उस हिसाब से वापसी करना अहम था। हमारे लिए यह एक शानदार मैच था। जब टीम अच्छा कर रही हो तो आपके पास खुद को लय में लाने के लिए समय होता है। पडिकल वाकई में प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और वह खेल को अच्छी तरह से समझते हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement