Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. CSK vs RCB : जडेजा ने अपनी धाकड़ फील्डिंग से सटीक थ्रो मारकर किया सभी को हैरान!, Video हुआ वायरल

CSK vs RCB : जडेजा ने अपनी धाकड़ फील्डिंग से सटीक थ्रो मारकर किया सभी को हैरान!, Video हुआ वायरल

बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग करते हुए जडेजा ने अपने बेहतरीन थ्रो से डेनियल क्रिस्चियन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Apr 25, 2021 06:57 pm IST, Updated : Apr 25, 2021 06:57 pm IST
Ravindera Jadeja- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Ravindera Jadeja

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल सीजन 14 का 19वां मैच खेला जा रहा है। जिसमें चेन्नई की तरफ से उसके हरफनमौला खिलाडी रविन्द्र जडेजा ने एक बार फिर अपनी धाकड़ बल्लेबाजी, गेंदबाजी और उसके बाद फील्डिंग से सबकी का दिल जीत लिया है। बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग करते हुए जडेजा ने अपने बेहतरीन थ्रो से डेनियल क्रिस्चियन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

दरअसल चेन्नई द्वारा दिए गए 191 रनों का पीछा करते हुए जडेजा ने फील्डिंग के दौरान पारी के 10वें ओवर की चौथी गेंद पर लपकते हुए उसे पकड कर सीधा स्टम्प पर निशाना दे मारा। जिसके चलते एक रन चुराने के चक्कर में क्रिस्चियन को आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा। इस तरह गिरते विकटों के बीच बैंगलोर को 5वां झटका लगा और डेनियल 3 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। जबकि जडेजा की फील्डिंग में इस रन आउट का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चला। 

वहीं मैच की बात करें तो रवींद्र जडेजा (नाबाद 62 रन, 28 गेंद, 4 चौके, 5 छक्के) की तूफानी पारी के अलावा फाफ डू प्लेसिस (50 रन) की संयमित पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 19वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 192 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement