Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. हैमिल्टन ने रिकॉर्ड सांतवी बार जीता ब्रिटिश ग्रां प्री खिताब

हैमिल्टन ने रिकॉर्ड सांतवी बार जीता ब्रिटिश ग्रां प्री खिताब

रेड बुल के मैक्स वेर्सटाप्पेन हैमिल्टन से छह सेकेंड अधिक लिया और वह दूसरे नंबर पर रहे। फरारी के चार्ल्स लेक्लर्क तीसरे स्थान पर रहे।

Reported by: IANS
Published : Aug 03, 2020 08:37 am IST, Updated : Aug 03, 2020 08:37 am IST
Lewis Hamilton with Charles Leclerc- India TV Hindi
Image Source : PTI Lewis Hamilton with Charles Leclerc

सिल्वरस्टोन| मर्सिडीज टीम के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने रविवार को रिकॉर्ड सातवां ब्रिटिश ग्रां प्री खिताब अपने नाम कर लिया। आखिरी लैप में टायर पंक्चर होने के बावजूद हैमिल्टन चैंपियन बनने में सफल रहे। इस जीत के साथ ही हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप में 30 अंकों की बढ़त बना ली है। उन्होंने पोल पोजिशन के साथ इस रेस की शुरुआत की थी।

रेड बुल के मैक्स वेर्सटाप्पेन हैमिल्टन से छह सेकेंड अधिक लिया और वह दूसरे नंबर पर रहे। फरारी के चार्ल्स लेक्लर्क तीसरे स्थान पर रहे।

हैमिल्टन के टीम साथी वाल्टेरी बोटास का टायर भी पंक्चर हो गया और उन्हें 11वें स्थान से संतोष करना पड़ा।

आखिरी क्षणों में हैमिल्टन अपने साथी बोटास के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे थे लेकिन जब तीन लैप बाकी था तब उनका टायर पंक्चर हो गया।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement