Friday, April 26, 2024
Advertisement

भारत के गुरप्रीत की नजरें ग्रीको रोमन ओलंपिक बर्थ पर

भारत के स्टार ग्रीको रोमन पहलवान गुरप्रीत सिंह सोफिया में गुरुवार से शुरू हो रहे विश्व ओलंपिक क्वालीफायर के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

IANS Reported by: IANS
Published on: May 05, 2021 19:08 IST
India's Gurpreet eyes on Greco Roman Olympic berth- India TV Hindi
Image Source : PTI India's Gurpreet eyes on Greco Roman Olympic berth

नई दिल्ली। भारत के स्टार ग्रीको रोमन पहलवान गुरप्रीत सिंह सोफिया में गुरुवार से शुरू हो रहे विश्व ओलंपिक क्वालीफायर के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गुरप्रीत की नजरें ग्रीको रोमन ओलंपिक बर्थ पर हैं और वह इस आयोजन के माध्यम से किसी भी हाल मं हासिल करना चाहेंगे। 6 से 9 मई तक आयोजित होने वाले विश्व क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में प्रत्येक 18 भार वर्ग में दो ओलंपिक बर्थ उपलब्ध हैं। भारत ने फ्रीस्टाइल में अब तक छह ओलंपिक कोटा स्थान जीते हैं, लेकिन ग्रीको रोमन इवेंट में अभी तक एक भी कोटा नहीं मिला है।

पंजाब के 26 वर्षीय पहलवान गुरप्रीत, अलमाटी में पिछले महीने आयोजित एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान टोक्यो ओलंपिक खेलों का टिकट नहीं जीत सके थे।

मुख्य कोच हरगोबिंद सिंह, हालांकि, इस बात को लकेर लेकर आश्वस्त हैं कि गुरप्रीत सोफिया में अच्छा परिणाम हासिल करेंगे।

एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में, गुरप्रीत ने प्रारंभिक दौर में कोरिया के 2016 ओलंपिक पदक विजेता कियोनोवो किम को 12-1 के बड़े अंतर से हराया था। मुख्य कोच ने कहा, लेकिन वह अगले दौर में हार गए जो इतना कठिन नहीं था। हमें उम्मीद है कि गुरप्रीत सोफिया में अधिक सतर्क रहेंगे।

ग्रीको रोमन इवेंट में छह भारतीय प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

सोफिया में 77 किग्रा ग्रीको रोमन स्पर्धा कठिन मानी जा रही है क्योंकि विश्व कांस्य पदक विजेता तुर्की के फतिह केंगिज और बुल्गारिया के अइक मžसकानियन अन्य शीर्ष दावेदार हैं जो ओलंपिक बर्थ जीतना चाहते हैं।

सोफिया में विश्व ओलंपिक क्वालीफायर में दुनिया भर के 400 से अधिक पहलवान हिस्सा लेंगे। इनमें 12 भारतीय भी शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement