Thursday, May 02, 2024
Advertisement

ला लिगा को है इस सीजन में स्टेडियम के अंदर दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद

हालांकि कई सारे फुटबॉल लीग ऐसे हैं जहां सरकार के अगले आदेश तक स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी को बैन कर दिया है। इसमें बुंदेशलिगा और इंग्लिश प्रीमियर लीग भी शामिल है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 08, 2020 10:17 IST
La Liga, spectators, stadium, Covid-19, corona virus- India TV Hindi
Image Source : LA LIGA La Liga

स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा को उम्मीद है कि देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति सुधरने के बाद इस सत्र में दर्शक फिर से स्टेडियम में आकर मैचों का लुत्फ उठा पाएंगे। ला लिगा के अध्यक्ष जेवियर टेबास ने रविवार को कहा कि वह चाहते हैं कि स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा इस क्षेत्र को वायरस मुक्त घोषित किये जाने के तुरंत बाद दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति मिल जाए। 

उनका यह बयान स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के पूर्व के संदेश के विपरीत है जिन्होंने कहा कहा था कि यह उचित नहीं होगा कि कुछ क्लबों में दर्शकों की उपस्थिति रहे और कुछ में नहीं। 

टेबास ने लीग के प्रसारक मूवीस्टार से कहा, ‘‘वापसी की अनुमति मिलने के तुरंत बाद ही दर्शकों को स्टेडियम में पहुंचना चाहिए। ’’ उन्होंने कहा कि इससे परेशानी नहीं होनी चाहिए कि केवल कुछ टीमों को ही इससे फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें-  खाली स्टेडियम में बिना फैंस खेलना काफी मुश्किल - रॉल गार्सिया

हालांकि कई सारे फुटबॉल लीग ऐसे हैं जहां सरकार के अगले आदेश तक स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी को बैन कर दिया है। इसमें बुंदेशलिगा और इंग्लिश प्रीमियर लीग भी शामिल है।

बुदेंशलिगा को पिछले महीने ही बहाल किया गया था लेकिन मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की मनाही है। वहीं अबतक सभी मुकाबले खाली स्टेडिय में खेले जा रहे हैं।

यह हाल प्रीमियर लीग का भी रहने वाला है। कोरोना संक्रमण के जोखिम से बचने के लिए दर्शकों को स्टेडियम के अंदर आने की मनाही होगी और सभी मैच बंद दरवाजे के पीछे खेला जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement