Friday, March 29, 2024
Advertisement

ओडिशा FC ने 17 साल के मिडफील्डर थोइबा सिंह से करार किया

ओडिशा एफसी ने इंडियन सुपर लीग के सातवें सत्र से पहले भारत के आयु वर्ग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोइरंगथेम थोइबा सिंह से करार किया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 16, 2020 15:40 IST
ओडिशा FC ने 17 साल के...- India TV Hindi
Image Source : MINERVA ACADEMY FOOTBALL ओडिशा FC ने 17 साल के मिडफील्डर थोइबा सिंह से करार किया

भुवनेश्वर। ओडिशा एफसी ने इंडियन सुपर लीग के सातवें सत्र से पहले भारत के आयु वर्ग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोइरंगथेम थोइबा सिंह से करार किया। क्लब ने सत्रह साल के इस खिलाड़ी से तीन साल का करार किया है।

मणिपुर में जन्में इस फुटबॉलर ने आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह पिछले दो सत्रों से आई-लीग टीम मिनर्वा पंजाब एफसी के साथ थे। वह पिछले साल एएफसी कप में गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने थे।

इस करार पर ओडिशा एफसी के अध्यक्ष रोहन शर्मा ने कहा, ‘‘ थोइबा एक बहुत ही रोमांचक और बहुमुखी प्रतिभा का धनी खिलाड़ी हैं। मुझे वास्तव में खुशी है कि हम उन्हें इस साल टीम में लाने में सफल रहे।’’

इंडियन सुपर लीग की टीम से जुड़ने पर थोइबा ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ ओडिशा एफसी के साथ शुरुआत करने और आईएसएल में अपनी पहचान बनाने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। इससे संभवतः राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का मौका मिलेगा। मुझे यकीन है कि मैं ओडिशा एफसी में रोज कुछ ना कुछ सीखने के साथ अपने खेल में और सुधार करूंगा।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement