Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने वर्ल्ड कप में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया छठा मेडल

भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने वर्ल्ड कप में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया छठा मेडल

भारत की सबसे सफल तीरंदाज दीपिका कुमारी तीरंदाजी वर्ल्ड कप स्टेज-2 में दुनिया की नंबर एक लिम सिहियोन से सेमीफाइनल में हारने के बाद ब्रॉन्ज मेडल के साथ सम्मान बचाने में सफल रहीं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 11, 2025 02:00 pm IST, Updated : May 11, 2025 02:00 pm IST
Archery- India TV Hindi
Image Source : SAI MEDIA तीरंदाज दीपिका कुमारी

भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी वर्ल्ड कप स्टेज-2 में दमदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। रविवार को खेले गए मुकाबले में दीपिका को सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक कोरियाई तीरंदाज लिम सिहियोन के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मैच में जोरदार वापसी की।

महिला रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा के सेमीफाइनल में 30 वर्षीय दीपिका को लिम सिहियोन ने 7-1 के बड़े अंतर से हराया। यही नहीं, पिछले साल येचियोन वर्ल्ड कप में भी कोरियाई खिलाड़ी ने दीपिका को अंतिम चार में शिकस्त दी थी। हालांकि, सेमीफाइनल की निराशा को पीछे छोड़ते हुए दीपिका ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में शानदार धैर्य और अनुभव का परिचय दिया। उन्होंने कोरिया की ही एक अन्य तीरंदाज कांग चेन योंग को 7-3 से हराते हुए पोडियम पर जगह बनाई। इस जीत के साथ भारत के वर्ल्ड कप में कुल मेडल की संख्या 6 पहुंच गई है। शनिवार को भारत के कम्पाउंड वर्ग के तीरंदाजों ने पांच पदक जीते थे, जिसमें मधुरा धामनगंकर ने व्यक्तिगत गोल्ड सहित तीन मेडल अपने नाम किए और राष्ट्रीय टीम में तीन साल बाद वापसी को यादगार बना दिया।

ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले का रोमांच

दीपिका ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में बेहतरीन रणनीति और सटीक निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। मुकाबले का पहला सेट 27-27 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद दीपिका ने दूसरा सेट 28-26 से जीतकर 3-1 की बढ़त बना ली। तीसरे सेट में कोरियाई तीरंदाज कांग ने 30 अंक का परफेक्ट स्कोर करते हुए दीपिका के 27 अंक के मुकाबले स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया। चौथे सेट में दीपिका ने अनुभव का शानदार परिचय देते हुए लगातार तीनों तीर 10 अंक पर लगाए और 5-3 की बढ़त बना ली। निर्णायक सेट में उन्होंने कांग के 28 अंकों के मुकाबले 29 अंक जुटाए और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया।

पार्थ सालुंके भी मेडल की होड़ में

पुरुष रिकर्व वर्ग में भारत के पार्थ सालुंके सेमीफाइनल में कोरिया के दिग्गज किम वूजिन के खिलाफ 4-6 से हार गए। अब वह ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगे। भारत की ओर से इस वर्ल्ड कप में अब तक कुल 6 मेडल आ चुके हैं, जिसमें दीपिका का ब्रॉन्ज मेडल और कम्पाउंड वर्ग में पांच मेडल शामिल हैं। देश को अभी पार्थ सालुंके से भी मेडल की उम्मीद बाकी है।

(PTI Inputs) 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement