Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Kabaddi World Cup 2025: भारत ने वर्ल्ड कप को किया अपने नाम, Final में इंग्लैंड को दी मात

Kabaddi World Cup 2025: भारत ने वर्ल्ड कप को किया अपने नाम, Final में इंग्लैंड को दी मात

Kabaddi World Cup 2025: इंग्लैंड की मेजबानी में खेले जा रहे कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 को भारतीय पुरुष और महिला दोनों ही टीमें खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रहीं। पुरुष टीम और महिला भारतीय कबड्डी टीम ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को मात देते हुए इस ट्रॉफी को जीता।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 23, 2025 22:59 IST, Updated : Mar 23, 2025 22:59 IST
Indian Kabaddi Team
Image Source : X भारतीय कबड्डी टीम

भारतीय कबड्डी टीम ने इंग्लैंड में खेले जा गए कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रही। इस वर्ल्ड कप में भारतीय पुरुष और महिला दोनों ही टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें दोनों ही ट्रॉफी को जीतने में कामयाब रही। भारतीय महिला कबड्डी टीम ने फाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 57-34 के अंतर से मात दी तो वहीं भारतीय पुरुष टीम का सामना भी फाइनल में इंग्लैंड की टीम से था, जिसमें उन्होंने 44-41 के अंतर से जीत हासिल की।

भारतीय पुरुष टीम ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए ट्रॉफी को किया अपने नाम

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय पुरुष टीम का अजेय अभियान देखने को मिला जिसमें उन्होंने ग्रुप मुकाबले में इटली, हॉन्ग कॉन्ग और वेल्स को जहां मात देने में कामयाबी हासिल की तो वहीं स्कॉटलैंड के साथ ड्रॉ मुकाबला खेलते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का किया था। क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम का सामना हंगरी की टीम से हुआ जिसको उन्होंने 69-24 के अंतर से अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने वेल्स की टीम को 93-37 के अंतर से मात देने के साथ खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई जहां उन्होंने अब मेजबान इंग्लैंड को मात देने के साथ ट्रॉफी को अपने नाम किया है।

महिला टीम का भी दिखा दबदबा फाइनल में एकतरफा दर्ज की जीत

भारतीय महिला टीम का भी इस वर्ल्ड कप के हर मैच में दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने ग्रुप स्टेज में जहां वेल्स की टीम को 89-18 के अंतर से हराया तो इसके बाद पोलैंड की टीम को 104-15 के बड़े अंतर से मात देने में कामयाब रही। वहीं सेमीफाइनल में भारतीय महिला कबड्डी टीम का सामना हॉन्ग कॉन्ग चाइना के साथ था जिसको उन्होंने 53-15 के अंतर से जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई। खिताबी मैच में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने इंग्लैंड को एकतरफा 57-34 के अंतर से मात देते हुए ट्रॉफी जीती।

ये भी पढ़ें

रियान पराग ने रचा इतिहास, IPL में पहली बार कप्तानी करते ही श्रेयस अय्यर को छोड़ा पीछे

VIDEO: एमएस धोनी ने पलक झपकने से पहले बिखेर दी बेल्स, सूर्या को नहीं दिया वापसी का मौका; देखें वीडियो

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement