Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. डायमंड लीग 2025 के फाइनल में खेलने वाले 7 प्लेयर्स हुए तय, नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल

डायमंड लीग 2025 के फाइनल में खेलने वाले 7 प्लेयर्स हुए तय, नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल

नीरज चोपड़ा 28 अगस्त को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में डाइमंड लीग का खिताब फिर से जीतने की कोशिश करेंगे। वह साल 2022 में इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुके हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Aug 26, 2025 10:39 am IST, Updated : Aug 26, 2025 10:39 am IST
neeraj chopra- India TV Hindi
Image Source : GETTY नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा की गिनती भारत के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है। वह ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाले इकलौते भारतीय जैवलिन प्लेयर हैं। वह 28 अगस्त को होने वाले डायमंड लीग 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। 6 और प्लेयर्स उन्हें कड़ी चुनौती देते हुए नजर आएंगे। खिताब जीतने के लिए उन्हें एंडरसन पीटर्स और जूलियन वेबर जैसे की चुनौती से पार पाना होगा।

नीरज एक बार जीत चुके हैं डायमंड लीग का खिताब

नीरज चोपड़ा ने साल 2022 में डायमंड लीग ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद साल 2023 और 2024 में भी उन्होंने दमदार खेल दिखाया था और फाइनल तक पहुंचे थे। लेकिन खिताब नहीं जीत सके थे। नीरज ने चार क्वालीफाइंग चरण में से दो में प्रतिस्पर्धा करने के बाद चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। मौजूदा विश्व चैंपियन 27 साल के नीरज ने मई में दोहा चरण में 90.23 मीटर के थ्रो के साथ 90 मीटर के आंकड़े को पार किया लेकिन जर्मनी के वेबर के पीछे दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद उन्होंने जून में 88.16 मीटर के प्रयास के साथ पेरिस चरण जीता।

नीरज सहित इन 7 प्लेयर्स ने फाइनल के लिए किया क्वालीफाई 

डायमंड लीग 2025 के फाइनल में नीरज चोपड़ा के अलावा एंड्रियन मार्डारे, गत चैंपियन पीटर्स, केशोर्न वालकॉट, जूलियन वेबर और जूलियस येगो ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। स्विट्जरलैंड के साइमन वीलैंड को मेजबान देश की तरफ से टूर्नामेंट में शामिल किया गया है।

आखिरी बार एनसी क्लासिक टूर्नामेंट में खेले थे नीरज

नीरज चोपड़ा का आखिरी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट पांच जुलाई को बेंगलुरु में एनसी क्लासिक में था जहां उन्होंने 86.18 मीटर के प्रदर्शन से अपनी मेजबानी में हुए इस टूर्नामेंट को जीता था। कुल मिलाकर उन्होंने मौजूदा सेशन में 6 टूर्नामेंट्स में भाग लिया और चार में खिताब जीता जबकि दो में उपविजेता रहे। नीरज 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव करेंगे।

यह भी पढ़ें:

पहली बार एशिया कप में हिस्सा लेगी ये टीम, भारत के ग्रुप में शामिल; खेल चुकी इतने T20I मैच

19 रन बनाते ही 14 हजारी क्लब में शामिल होंगे कायरन पोलार्ड, अभी तक सिर्फ एक बल्लेबाज ही कर पाया है ऐसा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement