Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. हार के साथ शरत कमल ने टेबल टेनिस को कहा अलविदा

हार के साथ शरत कमल ने टेबल टेनिस को कहा अलविदा

दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल का शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर शनिवार को डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ खत्म हो गया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 30, 2025 12:21 pm IST, Updated : Mar 30, 2025 12:21 pm IST
sharath kamal- India TV Hindi
Image Source : GETTY शरत कमल

भारतीय टेबल टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी अचंता शरत कमल का शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर शनिवार को समाप्त हो गया। डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में हमवतन स्नेहित सुरवज्जुला के हाथों हार के साथ उन्होंने पेशेवर खेल को अलविदा कह दिया। वाइल्ड कार्ड एंट्री पाने वाले स्नेहित ने शरत को 11-9, 11-8, 11-9 से हराया।

हालांकि, संन्यास से पहले शरत ने मिस्र के उमर अस्सार के खिलाफ एक प्रदर्शनी मैच खेला, जिसमें दर्शकों को उनके उत्कृष्ट खेल का आखिरी झलक देखने को मिली। अपनी विदाई स्पीच में शरत ने कहा उन्हें महसूस हुआ कि अब समय आ गया है कि मैं खेल के दूसरे पक्ष में योगदान दूं। 42 साल के शरत अब प्रशासनिक भूमिका निभाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अब वह खेल के एक प्रशासक, कोच, मेंटर या वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं। 

मानव ठक्कर ने रचा इतिहास

इस टूर्नामेंट में 24 वर्षीय मानव ठक्कर ने भारतीय टेबल टेनिस के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा। वह डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए। उन्होंने पहले जर्मनी के आंद्रे बर्टेल्समेयर को 10-12, 12-10, 15-13, 6-11, 11-5 से हराया और फिर ओलंपिक पदक विजेता दक्षिण कोरिया के लिम जोंग-हून को 5-11, 12-10, 3-11, 11-6, 11-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

स्नेहित सुरवज्जुला का सफर समाप्त

दूसरी ओर, स्नेहित सुरवज्जुला का सफर सेमीफाइनल में फ्रांस के थिबॉल्ट पोरेट से 11-4, 6-11, 11-7, 11-6 से हार के साथ समाप्त हो गया। दिन का समापन रोमांचक युगल मुकाबलों के साथ हुआ। पुरुष युगल फाइनल में दक्षिण कोरिया के लिम जोंग-हून और एन जे-ह्युन की जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त तोमोकाजू हरिमोटो और सोरा मत्सुशिमा को 11-4, 11-13, 11-2, 11-3 से हराकर खिताब जीता। वहीं, महिला युगल में जापान की मिवा हरिमोटो और मियू किहारा ने शिन यू-बिन और रयू हन्ना को 9-11, 11-9, 13-11, 12-14, 11-5 से पराजित किया।

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तानी टीम को लगा तगड़ा झटका, इस टीम ने पाकिस्तान टूर से ODI सीरीज को हटाया

MI vs KKR: मुंबई और KKR के बीच ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें कौन सी टीम है आगे

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement