Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Nothing Phone (2a) Vs OnePlus Nord CE 3 5G: किस फोन को खरीदना होगा फायदे का सौदा?

Nothing Phone 2a Vs OnePlus Nord CE 3 5G: नथिंग ने पिछले दिनों भारत में Phone(2a) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नथिंग का यह फोन 50MP के डुअल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी समेत कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। इस फोन की सीधी टक्कर OnePlus Nord CE 3 से है। इन दोनों फोन में कौन बेहतर है, आइए जानते हैं...

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: March 13, 2024 9:53 IST
Nothing Phone 2a Vs OnePlus Nord CE 3 5G- India TV Hindi
Image Source : FILE Nothing Phone 2a Vs OnePlus Nord CE 3 5G

Nothing Phone (2a) को हाल ही में ग्लोबली लॉन्च किया गया है। नथिंग का यह स्मार्टफोन मिड बजट में पेश किया गया है। इस प्राइस रेंज में आने वाले OnePlus Nord CE 3 को यह कड़ी टक्कर देगा। पहली बार नथिंग ने अपने फोन में MediaTek Dimensity प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। 12 मार्च 2024 यानी कल इस फोन को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। कंपनी ने दावा किया है कि महज एक घंटे के अंदर ही इस फोन के 60 हजार यूनिट्स भारत में बिक गए हैं। आइए, जानते हैं OnePlus Nord CE 3 की जगह इसे खरीदना फायदेमंद होगा या नहीं?

Nothing Phone (2a) Vs OnePlus Nord CE 3 5G: डिस्प्ले

नथिंग का यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसके साथ पंच-होल डिजाइन मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वहीं, OnePlus Nord CE 3 में भी 6.7 इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इन दोनों फोन के डिस्प्ले में लगभग एक जैसी क्वालिटी मिलती है।

Nothing Phone 2a

Image Source : FILE
Nothing Phone 2a

Nothing Phone (2a) Vs OnePlus Nord CE 3 5G: परफॉर्मेंस

Nothing Phone (2a) में MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट मिलता है। इसके साथ फोन में 12GB तक RAM का सपोर्ट मिलता है, जिसे 20GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन 256GB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

OnePlus Nord CE 3 में Qualcomm Snapdragon 782G प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में भी आपको 12GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। परफॉर्मेंस के मामले में भी ये दोनों फोन लगभग एक जैसे काम करते हैं।

Nothing Phone (2a) Vs OnePlus Nord CE 3 5G: बैटरी

इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। वहीं, वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 80W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। नथिंग के फोन में यूनीक Glyph लाइटिंग फीचर मिलता है, जो आपको वनपल्स के फोन में नहीं मिलेगा।

OnePlus Nord CE 3 5G

Image Source : FILE
OnePlus Nord CE 3 5G

Nothing Phone (2a) Vs OnePlus Nord CE 3 5G: कैमरा

Nothing Phone (2a) के बैक में हॉरिजोन्टल अलाइंड डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। Nord CE 3 में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। कैमरे के मामले में नथिंग का फोन बेहतर नजर आ रहा है। वहीं, वनप्लस के फोन में एक्स्ट्रा मैक्रो कैमरा मिलेगा।

Nothing Phone (2a) Vs OnePlus Nord CE 3 5G: कीमत

Nothing Phone (2a) तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 25,999 रुपये और 27,999 रुपये में आते हैं। वहीं, OnePlus Nord CE 3 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 27,999 रुपये में आता है।

यह भी पढ़ें - WhatsApp का छिपा हुआ खास फीचर, बिना इंटरनेट के भी आएंगे मैसेज, जानें तरीका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Reviews and Compare News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement