Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple TV: रिमोट ढूंढ निकालेगा आपका पसंदीदा गाना

Apple TV: रिमोट ढूंढ निकालेगा आपका पसंदीदा गाना

दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने हमेशा नई प्रॉडक्ट कैटेगरी बनाई हैं और दूसरी कंपनियां दशकों से उसके प्रॉडक्ट्स से मिलते-जुलते प्रॉडक्ट बनाकर ही संतोष करती आ रही हैं। एप्पल आईपॉड लेकर आया,

India TV Tech Desk
Published : Oct 30, 2015 03:16 pm IST, Updated : Nov 01, 2015 07:19 am IST
अब रिमोट ढूंढ...- India TV Hindi
अब रिमोट ढूंढ निकालेगा आपका पसंदीदा गाना

दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने हमेशा नई प्रॉडक्ट कैटेगरी बनाई हैं और दूसरी कंपनियां दशकों से उसके प्रॉडक्ट्स से मिलते-जुलते प्रॉडक्ट बनाकर ही संतोष करती आ रही हैं। एप्पल आईपॉड लेकर आया, तो म्यूज़िक की दुनिया पर छा गया। तमाम दूसरी टेक कंपनियां भी एप्पल की नकल पर आईपॉड जैसे प्रॉडक्ट बनाने लगीं। एप्पल आईफोन लेकर आया, तो स्मार्टफोन की अवधारणा ही बदल गई और फोन का काम केवल कॉल करना और एसएमएस करना नहीं रहा, बल्कि वह एक ऐसा गैजेट बन गया, जिस पर गेम खेली जा सकती हो, म्यूज़िक सुना जा सकता हो, वीडियो देखे जा सकते हों, कॉन्फ्रेंस कॉल की जा सकती हो औऱ ई-मेल भी भेजी जा सकती हो।

एप्पल ने आईफोन यूज़र्स को दी थी बोलकर सर्च करने की सुविधा

जल्द ही एप्पल ने सीरी नाम की वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट आईफोन इस्तेमाल करने वालों को दे दी। अब कुछ भी सर्च करने के लिए स्मार्टफोन की स्क्रीन पर टाइप करने का झंझट नहीं रहा, जो भी सर्च करना है, सीरी को बोलो सर्च हो जाएगा। इस इनोवेशन को एप्पल अब एप्पल टीवी के सेट-टॉप बॉक्स में भी लागू करने जा रहा है। तो जल्द ही एप्पल का लेटेस्ट सेट-टॉप स्ट्रीमिंग बॉक्स बन जाएगा आवाज़ से नियंत्रित होने वाला म्यूज़िक प्लेयर।

जल्द ही सीरी एप्पल म्यूज़िक में सर्च करेगी आपकी पसंद का गाना

अब बताया जा रहा है कि एप्पल की टीम ने ऐसी टेक्नोलॉजी खोज ली है, जिसकी मदद से मल्टिपल वीडियो प्लेटफार्म्स में से अपनी पसंद का वीडियो बिना किसी रिमोट के ढूंढा जा सकेगा। इसे सीरी इनेबल्ड सर्च फीचर का नाम दिया जा रहा है। एप्पल की रिसर्च एंड डेवेलपमेंट टीम सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी। यह कहा जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में सीरी नाम के वर्चुअल असिस्टेंट की सुविधा एप्पल टीवी पर एप्पल म्यूज़िक में मिल जाएगी।

आपके बोलने पर आपका पसंदीदा गाना एप्पल टीवी पर हो जाएगा प्रकट

तो इसका मतलब यह है कि जिन लोगों के पास एप्पल टीवी हैं, वे एप्पल टीवी रिमोट कंट्रोल पर बटन नहीं दबाएंगे, बल्कि उसे बोलेंगे कि – चल बेटा सेल्फी ले ले रे – गाना चलाओ या अक्षय कुमार की फिल्म का गाना चलाओ, औऱ सीरी उनकी आज्ञा का पालन करते हुए ऐसा ही करेगी। एप्पल टीवी के सर्च सिस्टम को एप्पल म्यूज़िक सर्च में बदलने के लिए एप्पल ने म्यूज़िक स्ट्रीमिंग बॉक्स को आवाज़ से नियंत्रित होने वाले म्यूज़िक प्लेयर में बदल दिया है।

एप्पल को है ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग सर्विस के ग्राहक बढ़ने की उम्मीद

एप्पल को यह भी उम्मीद है कि एप्पल म्यूज़िक के लिए सीरी सर्च की सुविधा देने से कंपनी की ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग सर्विस को एप्पल टीवी से भी सब्सक्राबर मिलेंगे। अब तक एप्पल म्यूज़िक का आनंद लेने वाले ग्राहकों की संख्या करीब 6.5 मिलियन पहुंच चुकी है। इससे यह दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती म्यूज़िक स्ट्रीमिंग सर्विस बन गई है, लेकिन यह अब भी मार्केट लीडर स्पॉटिफाई से काफी पीछे है, जिसके पास 20 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इसके अलावा 55 मिलियन एड-स्पोर्टेड फ्री श्रोता भी हैं। एप्पल की ये इनोवेशन क्या रंग लाती है, यह देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें: 5.5 इंच स्क्रीन वाले 5 स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 10,000 रुपये से भी कम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement