जनवरी खत्म होने वाला है और सर्दियां भी अगले कुछ सप्ताह में खत्म हो जाएंगी। होली के बाद से ही गर्मियां शुरू हो जाएंगी और घरों में एसी, कूलर, पंखे की जरूरत महसूस होने लगेगी। ये आपके घर के बिजली बिल को भी बढ़ाएगा। ऐसे में अगर आप गर्मियां शुरू होने से पहले घर की छत पर सोलर पैनल लगा लेते हैं तो एसी समेत पूरे घर का लोड चलेगा। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके घर में 1.5 टन वाला एसी है और साथ में पूरे घर का लोड भी चलाना है तो कितने सोलर पैनल की जरूरत होगी?
कितनी बिजली होगी खपत?
लोग अपने घरों में आम तौर पर 1.5 टन वाला एसी लगाते हैं। सोलर पैनल पर आप इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाले एसी को आराम से चला सकते हैं क्योंकि ये कम बिजली की खपत करते हैं। अगर, आपके घर में 1.5 टन वाला एक एसी लगा है तो वो 24 घंटे में कम से कम 35kW की बिजली खपत करेगा। 1.5 टन वाला एक इनवर्टर एसी हर घंटे करीब 1.4kW की बिजली खपत करता है। इस तरह से 24 घंटे में यह करीब 35kW की बिजली खपत करेगा। ऐसे में आपको अपने घर में ऐसे सोलर पैनल की जरूरत होगी जो कम से कम 35 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सके।
कितने सोलर पैनल की होगी जरूरत?
जहां धूप अच्छी आती है वहां 1kW पावर वाला सोलर पैनल दिन भर में करीब 5 यूनिट तक बिजली जेनरेट कर सकता है। ऐसे में 35 यूनिट बिजली जेनरेट करने के लिए 7kW पावर के सोलर पैनल की जरूरत होगी। इस तरह से आप 1kW वाले 7 से 8 सोलर पैनल अपने घर की छत पर लगाएंगे तो आप दिन भर बिना बिजली बिल दिए 1.5 टन का एसी चला सकते हैं। अच्छी धूप मिलने पर 8 सोलर पैनल से करीब 40 यूनिट तक बिजली पैदा हो सकती है। 8 सोलर पैनल सिस्टम को लगाने में आपको करीब 7 से 8 लाख रुपये तक का खर्च आएगा।
फ्री में कैसे मिलेगी बिजली?
सोलर पैनल से आपको दिन भर बिजली मिलेगी, लेकिन धूप नहीं होने पर रात में एसी चलाने के लिए आपको अपने घर में हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगाने की जरूरत होगी। यह सोलर सिस्टम दिन में जेनरेट होने वाली अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेजेगा। वहीं, रात के समय में यह मेन ग्रिड से पावर लेकर एसी समेत आपके घर के पूरे लोड को चलाएगा। दिन में जेनरेट किए गए अतिरिक्त बिजली को आप रात में मेन ग्रिड के जरिए यूज कर पाएंगे। इससे आपका बिजली का बिल पूरी तरह से फ्री हो जाएगा।
यह भी पढ़ें - Vivo V70 सीरीज की कीमत लॉन्च से पहले लीक, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स