Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 1600 करोड़ पासवर्ड लीक पर Google की चेतावनी, यूजर्स तुरंत कर लें ये काम

1600 करोड़ पासवर्ड लीक पर Google की चेतावनी, यूजर्स तुरंत कर लें ये काम

टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़े डेटा ब्रीच का मामला सामने आया है। इंटरनेट पर करीब 1600 करोड़ यूजर्स का पासवर्ड लीक हो चुका है। इस डेटा ब्रीच को लेकर गूगल की तरफ से यूजर्स के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की गई है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 21, 2025 02:51 pm IST, Updated : Jun 21, 2025 02:51 pm IST
data breach, password leak, 16 billion passwords, dark web passwords, cybersecurity threat- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो करोड़ों यूजर्स का डेटा हुआ लीक।

अगर आप लैपटॉप, स्मार्टफोन, जीमेल या फिर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। करोड़ों लोगों के लॉगिन क्रेडेंशियल्स यानी ई-मेल और पासवर्ड लीक हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 1600 करोड़ यूजर्स का पासवर्ड इंटरनेट पर लीक हो गया है। हो सकता है कि इस लिस्ट में आपका भी नाम शामिल हो। ऐसे में जरूरी है कि आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए। 

साइबर एक्सपर्ट की मानें तो यह अब तक के सबसे बड़े डेटा ब्रीच में से एक है। इस 1600 करोड़ पासवर्ड लीक का सीधा असर Apple, Google, Facebook और Telegram जैसे प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पर पड़ने वाला है। बताया जा रहा है कि यूजर्स का यह डेटा एक अनसिक्योर सर्वर पर देखा गया है जिसे आसानी से कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। ऐसे में आपका पर्सनल डेटा खतरे में पड़ सकता है।

पुराने-नए दोनों तरह के पासवर्ड हैं शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक यह डेटा लीक सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं है। इसमें कार्पोरेट डेटा, सरकारी वेबसाइटों, VPN Logins और बिजनेस ईमेल्स जैसी जरूरी जानकारियां शामिल हैं। बता दें कि रिसर्चर्स ने ऐसे करीब सिर्फ 30 डेटा बेस की जांच की है जिसमें करीब 350 करोड़ से ज्यादा रिकॉर्ड्स मिले हैं। डेटा लीक की यह जानकारी साल 2025 की शुरुआत से लेकर अब तक की है। जो डेटा लीक हुआ है उसमें नए और पुराने दोनों ही तरह के पासवर्ड शामिल हैं। 

Google ने यूजर्स को दी ये सलाह

पासवर्ड लीक की हैरान करने वाली जानकारी सामने आने के बाद गूगल ने भी अपने करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी कर दी है। गूगल ने यूजर्स को तुरंत पासवर्ड बदलने की सलाह दी है। इसके साथ ही कंपनी ने ग्राहकों को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एक्टिव करने के लिए भी कहा है। अगर आप एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन चाहते हैं तो इसके लिए Google ने Passkey फीचर को अपनाने की सलाह दी है। Passkey फीचर फिशिंग अटैक को रोकने में मदद करता है।

अगर आप Apple, Facebook, Google या फिर Telegram का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको तुरंत अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए। ध्यान रहे कि आपको एक नया मजबूत पासवर्ड क्रिएट करना होगा जिसमें स्पेशल कैरेक्टर्स शामिल हों। गूगल ने यूजर्स को किसी भी अनजान लिंक से बचने की सलाह दी है। कंपनी ने ईमेल्स में मांगी गई पर्सनल डिटेल को न शेयर करने की भी सलाह दी है। 

यह भी पढ़ें- Airtel ने कर दिया कमाल, 61 लाख लोगों को Online Fraud से बचाया

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement