Airtel के पोर्टफोलियो में यूजर्स के पास कई प्लान हैं। सब्सक्राइबर्स के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी के पास एक खास प्लान हैं, जिसमें दो सिम कार्ड चलेंगे। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, 105GB डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलेंगे। एयरटेल ने इसे इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान के तौर पर उतारा है।
एक प्लान में चलेंगे दो सिम
Airtel का यह इनफिनिटी फैमिली प्लान 699 रुपये महीने में आता है। इसके अलावा GST चार्ज भी लिया जाएगा। यह एक मंथली पोस्टपेड प्लान है, जिसमें दो सिम कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। आप अपनी फैमिली के दो मेंबर्स को इस प्लान में जोड़ सकते हैं। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा।
इसके अलावा यूजर्स को इसमें 105GB मंथली डेटा मिलेगा, जिसमें 75GB प्राइमरी सिम के लिए और 30GB सेकेंडरी सिम के लिए दिया जाएगा। इस प्लान के साथ कंपनी कई ऐड-ऑन बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। यूजर को इसमें 6 महीने के लिए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। साथ ही इसमें JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए ऑफर किया जा रहा है।

यही नहीं, एयरटेल अपने यूजर्स को इसमें 100GB गूगल क्लाउड स्टोरेज ऑफर कर रहा है। साथ ही, यूजर्स को एक साल के लिए Adobe Express और Airtel Xstream Play प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है। एयरटेल अपने सभी यूजर को फ्रॉड डिटेक्शन और स्पैम प्रोटेक्शन ऑफर करता है। इस तरह से एयरटेल के 36 करोड़ यूजर्स को इस प्लान में बंपर बेनिफिट्स मिलने वाले हैं।
Airtel 699 प्लान में बेनिफिट्स
- एक बिल में दो सिम कार्ड
- पूरे देश में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग
- फ्री नेशनल रोमिंग
- डेली 100 फ्री SMS
- 105GB डेटा- 75GB प्राइमरी सिम और 30GB सेकेंडरी सिम
- Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन (6 महीने के लिए)
- Google One (100GB क्लाउड स्टोरेज)
- JioHotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन (1 साल के लिए)
- Airtel Xstream Play Premium का सब्सक्रिप्शन
- Adobe Express Premium (12 महीने के लिए)
- Airtel Fraud Detection और Spam अलर्ट
यह भी पढ़ें - Samsung के 23 नए AI Smart AC भारत में लॉन्च के लिए तैयार, 30% कम हो जाएगा बिजली का बिल