Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Airtel ने कोलकाता के विद्यासागर सेतु पर शुरू की मोबाइल कनेक्टिविटी, इन 2 राज्यों में 5G नेटवर्क किया एक्सपेंड

Airtel ने कोलकाता के विद्यासागर सेतु पर शुरू की मोबाइल कनेक्टिविटी, इन 2 राज्यों में 5G नेटवर्क किया एक्सपेंड

एयरटेल कोलकाता के विद्यासागर सेतु पर सीमलेस मोबाइल कनेक्टिविटी दिलाने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 21, 2026 07:36 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 07:36 pm IST
Bharati Airtel- India TV Hindi
Image Source : BHARTI AIRTEL भारती एयरटेल

Bharti Airtel: भारती एयरटेल कोलकाता में हुगली नदी पर बने  'विद्यासागर सेतु' पर सीमलेस मोबाइल कनेक्टिविटी दिलाने वाली पहली टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर बन गई है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि कोलकाता और हावड़ा के बीच महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग पर निर्बाध 'वॉइस' एवं डेटा सर्विसेज देने के लक्ष्य से शुरू की गई इस प्रोजेक्ट में पूरे रास्ते पर 1.3 किलोमीटर फाइबर बिछाना और छह खंभों पर नेटवर्क 'एंटेना' लगाना शामिल था ताकि जीरो 'ड्रॉप जोन' सुनिश्चित किया जा सके। यह पहल पश्चिम बंगाल सरकार, पश्चिम बंगाल पुलिस यातायात विभाग और हुगली नदी पुल आयुक्त (एचआरबीसी) की मदद से एक्जीक्यूट की गई। 

पश्चिम बंगाल में 3 साल में 5250 से ज्यादा नई नेटवर्क साइट- एयरटेल

भारती एयरटेल के पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अयान सरकार ने कहा कि इस बिजी कॉरीडोर पर संपर्क यात्रियों के साथ-साथ इमरजेंसी सर्विसेज और ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट के लिए भी महत्वपूर्ण है। कंपनी ने बताया कि नेटवर्क की स्पीड और कवरेज में सुधार के लिए उसने पिछले तीन साल में पूरे पश्चिम बंगाल में 5250 से ज्यादा नई नेटवर्क 'साइट' लगाई हैं। 

एयरटेल ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 5G नेटवर्क का विस्तार किया

इस बीच भारती एयरटेल ने बताया कि उसने पिछले एक साल में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 2400 से ज्यादा नई जगहों पर अपना 5G नेटवर्क एक्सपेंड किया है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 5G कवरेज 87 जिलों तक एक्सपेंड हुई- एयरटेल 

भारती एयरटेल की एक प्रेस-रिलीज में बताया गया है कि 5G का एक्सपेंशन अब दोनों राज्यों (मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) के 87 जिलों तक हो चुका है जिससे शहरों, तेजी से डेवलप हो रहे कस्बों और दूरदराज के गांवों में 3.60 करोड़ ग्राहकों को हाई-स्पीड नेटवर्क कवरेज मिल रही है।

मध्य भारत के बाजारों पर है स्ट्रेटेजिक फोकस- एयरटेल

भारती एयरटेल के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश अग्रवाल ने कहा कि ये दोनों राज्य कंपनी के लिए बेहद रणनीतिक बाजार हैं। उन्होंने कहा, "पिछले एक साल में हमने दोनों राज्यों में 2400 से ज्यादा नए स्थानों पर अपना 5G नेटवर्क एक्सपेंड किया है जिससे ग्रोथ और इनोवेशन की नींव रखी गई है।"

ये भी पढ़ें 

IT & Tech Budget 2026: कंज्यूमर से AI ग्लोबल लीडर बनना चाहिए भारत, टेक इंडस्ट्री की मांग-बजट से खुले राह

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement