Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 108 MP कैमरे वाले ये फोन्स DSLR को भी देते हैं कड़ी टक्कर, 15 हजार रुपये से कम है इनकी कीमत

108 MP कैमरे वाले ये फोन्स DSLR को भी देते हैं कड़ी टक्कर, 15 हजार रुपये से कम है इनकी कीमत

फोटोग्राफी के लिए आजकल स्मार्टफोन को जमकर इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी एक ऐसा फोन तलाश रहे हैं जो थोड़ा पॉकेट फ्रेंडली हो और कैमरा भी दमदार हो तो यह खबर आपके काम की होने वाली है। हम आपको 15 हजार रुपये से कम में आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 14, 2024 10:28 IST, Updated : Feb 14, 2024 10:28 IST
Best Camera Smartphones, Under 15000 Best Camera Phones, Best Phones Unkder 15K, Tech news- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो आपका स्मार्टफोन भी डीएसएलआर कैमरे के बराबर की फोटोज क्लिक कर सकता है।

Under 15000 Best Camera Phones: वैसे तो स्मार्टफोन का इस्तेमाल पहले कॉलिंग के लिए ही किया जाता था लेकिन, आज के समय में इससे कई तरह के काम लिए जाते हैं। कॉलिंग के बाद अगर फोन से किए जाने वाले दूसरे जरूरी काम की बात करें तो ऑनलाइन पेमेंट और फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी के लिए इसका खूब इस्तेमाल होता है। आजकल स्मार्टफोन कंपनिया भी कैमरा सेक्शन पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। सैमसंग, ऐपल, गूगल, रियलमी, वीवो, शाओमी जैसी तमाम कंपनियां अपने फोन्स में हाई मेगापिक्सल कैमरा प्रवाइड करा रही हैं। 

अगर आप बजट सेगमेंट में एक ऐसा फोन लेने की प्लानिंग में जिससे बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी हो सके तो आपके लिए यह खबर काम की होने वाली है। हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 15 हजार रुपये बजट में आते हैं। इन फोन्स में आप डेली रूटीन के काम तो आसानी से कर ही सकते हैं साथ में शानदार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। हम आपको जिन स्मार्टफोन्स की जानकारी देने जा रहे हैं वे सभी 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आते हैं। 

Infinix Note 30 5G

Infinix Note 30 5G को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस फोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। इसमें ग्राहकों को 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इसे खरीदने के लिए आपको 14,999 रुपये खर्च करने पड़ंगें। 

Motorola Moto G60

Motorola Moto G60 स्मार्टफोन को करीब डेढ़ लाख लोगों ने पसंद किया है। इसमें 6GB तक की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। इसमें Snapdragon 732G प्रोसेसर मिलता है। इसके रियर में 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें कंपनी ने 6.8 इंच की डिस्प्ले दी है।  यह स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ आता है। आप इसे फ्लिपकार्ट से सिर्फ 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

Realme 9 4G 

Realme 9 को कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया था। इसमें यूजर्स को 6.4 इंच की डिस्प्ले मिलती है। इसमें 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिल जाती है। इसमें रियर साइड में ट्रिपल कैमरा स्लॉट दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल के साथ आता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन को भी आप फ्लिपकार्ट से 22,999 में खरीद सकते हैं। 

Xiaomi Redmi Note 11S

Xiaomi Redmi Note 11S को आप अमेजन से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन कमें आपको 6.43 इंच की डिस्प्ले मिलती है। यह स्मार्टफोन Mediatek MT6781 Helio G96 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा  108 मेगापिक्सल है। यह स्मार्टफोन आपको 14,799 रुपये के प्राइस ब्रैकेट में मिल जाएगा। 

Motorola Moto G72

Motorola Moto G72 इस समय फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ही प्लेटफॉर्म में उपलब्ध है। इस फोन में भी आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन Mediatek Helio G99 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8GB तक की रैम और 256G तक की स्टोरेज दी गई है। 

यह भी पढ़ें- iPhone 14 Plus में 30 हजार रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, सस्ते में लेने का शानदार मौका, एक दिन में होगी डिलीवरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement