Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. CES 2026: सैमसंग के 'Frame' को LG ने 'Gallery' से दिया जवाब, पेश किया अल्ट्रा-थिन वॉलपेपर OLED टीवी, स्मार्टफोन जितनी है मोटाई

CES 2026: सैमसंग के 'Frame' को LG ने 'Gallery' से दिया जवाब, पेश किया अल्ट्रा-थिन वॉलपेपर OLED टीवी, स्मार्टफोन जितनी है मोटाई

CES 2026 में LG ने अपना 100 इंच की अल्ट्रा-थिन स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी पेश की है। इस टीवी की मोटाई किसी स्मार्टफोन जितनी है। एलजी का यह टीवी सैमसंग के The Frame की टक्कर में पेश किया गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 05, 2026 02:03 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 02:03 pm IST
LG Gallery TV, CES 2026- India TV Hindi
Image Source : LG ELECTRONICS एलजी गैलरी टीवी

CES 2026 में के पहले मीडिया डे में दक्षिण कोरियाई कंपनी LG ने अपनी अल्ट्रा-थिन OLED वॉलपेपर वाली Gallery TV शोकेस की है। यह सैमसंग के The Frame अल्ट्रा-थिन डिजाइन वाली टीवी को टक्कर देगा। साल के पहले बड़े टेक इवेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो के मीडिया डे में सबसे पहले एलजी ने ही अपने इनोवेटिव टेक्नोलॉजी शोकेस किया है। यह गैलरी टीवी आर्ट फोकस डिस्प्ले है, जिसे खास तौर पर एग्जीबिशन के लिए यूज किया जाएगा।

LG Gallery के फीचर्स

सैमसंग के The Frame की तरह ही यह गैलरी+ सर्विस से लैस है, जिसमें दुनियाभर के आर्टवर्क और सिनेमैटिक इमेज का बड़ा कैटलॉग मौजूद है। सैमसंग ने अपने इस टीवी को पिछले साल पेश किया था। LG ने अपने OLED लाइन-अप OLED evo W6 को पेश किया है, जिसे गैलरी का नाम दिया गया है। इस नए टीवी में 100 इंच की अल्ट्रा-थिन OLED स्क्रीन दी गई है। इसमें एसेंशियल कंपोनेंट्स के मिनिएचर वर्जन को इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से कम मोटाई में भी ये फिट हो गए हैं।

इस स्मार्ट टीवी की मोटाई महज 9mm है, जो किसी स्मार्टफोन के लगभग बराबर है। इसमें बेहद ही पतले बेजल्स दिए गए हैं, जिसकी वजह से इसका डिस्प्ले एज-टू-एज दिखाई देता है। इस टीवी में नई ट्रू वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस टीवी के साथ वायरलेस वॉल माउंट मिलता है, जिसकी मदद से इसे दीवार में बिना किसी एक्सटर्नल वायर के ही कनेक्टकिया जा सकता है। इसके अलावा इसके पैनल में एंटी रिफ्लेक्टिव मटीरियल यूज किया गया है। कंपनी ने बताया कि इस लाइन-अप का 55 इंच और 65 इंच वाला मॉडल भी पेश किया जाएगा।

यह स्मार्ट टीवी एआई जेनरेटेड कस्टमाइज्ड इमेज से लैस है। इसमें 4K वीडियो कंटेंट देखा जा सकता है और इसमें कंपनी का इन-हाउस अल्फा 9 जेन 3 चिपसेट मिलेगा। इस टीवी के साथ वायरलेस ऑडियो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। इस टीवी में इनपुट के लिए एक जीरो कनेक्ट बॉक्स दिया गया है, जिसे टीवी से 10 मीटर की दूरी तक से कनेक्ट किया जा सकता है। इस बॉक्स के साथ आप इनपुट कंपोनेंट कनेक्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement