Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नई वॉर्निंग, फोन में इंस्टॉल न करें ये ऐप्स, बैंक अकाउंट होगा खाली

करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नई वॉर्निंग, फोन में इंस्टॉल न करें ये ऐप्स, बैंक अकाउंट होगा खाली

Smartphone में मौजूद कुछ ऐप्स आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं। स्कैमर्स इन ऐप्स को आपके फोन में इंस्टॉल कराते हैं और फिर निजी जानकारियां चुराकर आपके साथ फ्रॉड करते हैं। FBI ने इसे लेकर एक चेतावनी जारी की है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 21, 2025 05:14 pm IST, Updated : Jan 21, 2025 05:52 pm IST
Smartphone Apps- India TV Hindi
Image Source : FILE स्मार्टफोन ऐप्स

Smartphone यूजर्स के लिए नई वॉर्निंग जारी की गई है। यूजर्स को कुछ ऐप्स को डाउनलोड करने से मना किया गया है। ये ऐप्स स्मार्टफोन से आपकी निजी जानकारियां चुराकर हैकर्स तक पहुंचाते हैं और आपके साथ बड़ा फ्रॉड हो सकता है। यह चेतावनी एंड्रॉइड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए जारी की गई है। ये ऐप्स देखने में जेनुइन ऐप्स की तरह लगते हैं, लेकिन डाउनलोड करने के बाद आपके डिवाइस से जरूरी परमिशन मांगते हैं और आपके फोन से निजी जानकारियां चुराते हैं।

FBI की वॉर्निंग

अमेरिकी सिक्योरिटी एजेंसी FBI ने यूजर्स के लिए ये वॉर्निंग जारी की है। पिछले दिनों 18 जनवरी को एफबीआई ने अपनी चेतावनी में कहा कि इसकी वजह से कई यूजर्स के बैंक अकाउंट से पैसे चुराए गए हैं। एजेंसी ने अपनी चेतावनी में कहा कि गूगल और एप्पल ने अपनी ऐप की पॉलिसी में कई बड़े अपडेट किए हैं, इसके बावजूद यूजर्स को कुछ ऐप्स को इंस्टॉल नहीं करना चाहिए। FBI ने इन ऐप्स को फैंटम हैकर का नाम दिया है। स्कैमर्स इन ऐप्स के जरिए यूजर्स के डिवाइस में सेंध लगा रहे हैं।

यूजर्स की जानकारी चोरी करने के बाद स्कैमर्स यूजर्स को यह विश्वास दिलाते हैं कि वो बैंक के कर्मचारी हैं और उनके अकाउंट पर हैकर्स ने अटैक करने की कोशिश की है। ऐसे में यूजर्स को अपने अकाउंट से पैसे किसी सिक्योर जगह में ट्रांसफर करना चाहिए। अपने पैसे बचाने के लिए यूजर्स हड़बड़ी में स्कैमर्स की जाल में फंस जाते हैं और उनके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देते हैं। यही नहीं, इसके अलावा स्कैमर्स तकनीकी सपोर्ट के नाम पर भी यूजर्स को ठगते हैं।

इन ऐप्स को न करें डाउनलोड

सिक्योरिटी एजेंसी के मुताबिक, वॉट्सऐप या फिर SMS के जरिए आए लिंक से किसी भी ऐप को फोन में डाउनलोड न करें।

किसी भी ई-मेल या फिर APK फाइल के जरिए अपने स्मार्टफोन में ऐप डाउनलोड न करें।

किसी थर्ड पार्टी स्टोर से ऐप डाउनलोड न करें।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए रिडायरेक्ट किए गए लिंक से किसी ऐप को भूलकर भी डाउनलोड न करें।

कैसे बचें?

हमेशा अपने फोन में ऐप इंस्टॉल करने से पहले उसकी ऑथेंटिसिटी को चेक कर लें, जो अक्सर यूजर्स नहीं करते हैं। इसके लिए ऐप के डेवलपर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। ऐप को इंस्टॉल करने से पहले यूजर्स द्वारा दी गई रेटिंग्स और फीडबैक को भी जरूर चेक करें।

बैंकिंग या फिर किसी भी तरह के फाइनेंशिंग ऐप्स को उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए QR कोड स्कैन करके ही डाउनलोड करें। कई बार स्कैमर्स जेनुइन ऐप से मिलता-जुलता ऐप्स गूगल और एप्पल के ऐप स्टोर पर अपलोड कर देते हैं। यूजर्स जाने-अनजाने में इन्हें डाउनलोड करके हैकर्स को अपनी निजी जानकारियां शेयर कर देते हैं।

यह भी पढ़ें - आर्मी के जवान यूज करते हैं खास SAMBHAV 5G स्मार्टफोन, जानें कितना है अलग

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement