Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. PM Modi और BJP के नाम से आ रहा फ्री रिचार्ज वाला मैसेज? भूलकर भी न करें क्लिक, होगा भारी नुकसान

PM Modi और BJP के नाम से आ रहा फ्री रिचार्ज वाला मैसेज? भूलकर भी न करें क्लिक, होगा भारी नुकसान

Free Recharge Scam: पीएम मोदी और बीजेपी के नाम पर फ्री रिचार्ज वाला फर्जी मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में यूजर्स से फ्री रिचार्ज के नाम पर ठगी करने की कोशिश की जा रही है। अगर, आपको भी ऐसा मैसेज मिल रहा है तो भूलकर भी क्लिक न करें।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 03, 2024 12:49 IST, Updated : May 03, 2024 12:49 IST
Free Recharge Scam- India TV Hindi
Image Source : FILE Free Recharge Scam

Free Recharge Scam: साइबर अपराधी लोगों को ठगने के रोज लिए नए-नए तरीके ला रहे हैं। इस समय भारत में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए एक और नया तरीका ढूंढ़ लिया है। इस बार स्कैमर ने लोगों को चूना लगाने के लिए पीएम मोदी और बीजेपी के नाम का सहारा लिया है। स्कैमर्स लोगों को पीएम मोदी और BJP के नाम से फ्री रिचार्ज वाला एक मैसेज भेज रहे हैं, जिसके साथ एक फर्जी लिंक दी गई है। लोगों से कहा जा रहा है कि इस लिंक पर क्लिक करे और फ्री में 84 दिन का रिचार्ज पाएं।

मिल रहे फ्री रिचार्ज वाले मैसेज

इंडिया टीवी को भी स्कैमर द्वारा भेजा गया एक ऐसा ही वाट्सऐप मैसेज मिला, जिसमें फ्री रिचार्ज के लिए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया है। स्कैमर्स ने मैसेज में लिखा है, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सभी भारतीय यूजर्स को ₹719 का 84 दिन वाला रिचार्ज फ्री में दे रहे है ताकि 2024 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग बीजेपी को वोट कर सकें और फिर से BJP सरकार बन सके। मैंने भी इससे अपना 84 दिन का फ़्री Recharge किया है, आप भी अभी नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके 84 दिन का Free Recharge प्राप्त करें (चुनाव से पहले)' इसके बाद एक लिंक दिया गया है।

Free Recharge Scam

Image Source : INDIA TV
Free Recharge Scam

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब स्कैमर ने फ्री रिचार्ज के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश की है। पिछले साल अगस्त में भी एक ऐसा ही वाट्सऐप मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि केन्द्र सरकार द्वारा 'फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना' के तहत सभी भारतीय यूजर्स को 28 दिन का रिचार्ज फ्री में दे रही है। इस मैसेज को PIB फैक्ट चेक की टीम ने गलत बताया था। 

भूलकर भी न करें लिंक पर क्लिक

आपको भी इस तरह के फ्री रिचार्ज या फिर फ्री गिफ्ट जैसे कोई भी मैसेज मिलते हैं, तो उन्हें ब्लॉक करें और तुरंत रिपोर्ट करें। अगर, आपने गलती से भी इस मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक किया तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। स्कैमर्स इस तरह के लिंक के जरिए आपके स्मार्टफोन में वायरस या मेलवेयर इंजेक्ट कर सकते हैं। ये मेलवेयर फोन से आपकी बैंकिंग डिटेल्स को चोरी कर सकते हैं और आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। इस तरह के किसी भी मैसेज को आप भूलकर भी फॉरवर्ड न करें और केन्द्र सरकार के चक्षु पोर्टल पर रिपोर्ट करें। सरकार ने इस साल की शुरुआत में इस पोर्टल को लॉन्च किया था, जिसपर साइबर अपराध से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement