Google TV in CES 2026: दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट में से एक कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स शो यानी CES 2026 में एक से बढ़कर टेक गैजेट्स और स्मार्ट अप्लायंसेज को शोकेस किया जा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी टेक जाइंट कंपनी गूगल इस मामले में काफी आगे निकलने की तैयारी करती दिख रही है। अब गूगल, जेमिनी एआई की बदौलत टीवी देखने के अनुभव को पूरी तरह से बदलने के लिए तैयार है। CES 2026 में गूगल ने दिखाया है कि जेमिनी किस तरह Google TV को और भी उपयोगी बना रहा है, और प्रोजेक्टर जैसे कई ब्रांडों और प्लेटफॉर्म पर आपके टीवी के साथ इंटरेक्ट करने के और भी तरीके ला रहा है। CES 2026 में गूगल जेमिनी के नए फीचर दिखा रहा है जो गूगल टीवी में होंगे और इसके बारे में गूगल के Blog पर आधिकारिक घोषणा आ भी चुकी हैं।
CES 2026 में गूगल ने ये घोषणाएं की हैं जैसे कि-
- एक नए आकर्षक विजुअल फ्रेमवर्क के जरिए अपने पसंदीदा विषयों को एक्सप्लोर करें, जो आपकी क्वेरी के जवाबों को इमेज, वीडियो और रियल-टाइम स्पोर्ट्स अपडेट के साथ जेमिनी के रिस्पॉन्स में बदल देता है। जटिल विषयों के लिए 'डीप डाइव' पूरे परिवार के लिए सरल, इंटरैक्टिव ओवरव्यू दिला सकता है।
- जेमिनी का इस्तेमाल करके अपनी Google फोटो लाइब्रेरी में खास लोगों या पलों को सर्च किया जा सकेगा। फोटो रीमिक्स के साथ तुरंत क्रिएटिव शैलियां लागू करके या मैमोरीज को सिनेमाई इमर्सिव स्लाइडशो में बदला जा सकता है।
- AI की मदद से गूगल टीवी में पर्सनल वीडियो या फोटो को सर्च किया जा सकेगा।
- नैनो बनाना और वीओ का यूज करके अपनी निजी फोटो को नया रूप दें या सीधे अपने टीवी पर ओरिजिनल मीडिया बनाई जा सकती है।
- अपनी सेटिंग्स को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए सामान्य भाषा का उपयोग करके कठिन सेटिंग्स मेनू की जरूरत नहीं पड़ेगी। अपनी मूवी या शो को छोड़े बिना अपनी पिक्चर और साउंड को एडजस्ट करने के लिए बस जेमिनी को बताएं कि स्क्रीन बहुत धुंधली है या डायलॉग सुनाई नहीं दे रहा है और गूगल जेमिनी की मदद से सेकेंड्स में इसे ठीक किया जा सकता है।
- इन सुविधाओं को सबसे पहले चुनिंदा TCL डिवाइसेज पर और आने वाले महीनों में अन्य Google TV उपकरणों पर देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में जेमिनी एआई को गूगल टीवी के लिए लाया गया था और इसके बाद लगातार इसके अपग्रेड्स पर गूगल काम कर रहा है. इसके नए और ताजा फीचर्स के जरिए टीवी देखने का अंदाज और एक्सपीरिएंस दोनों बेहतरीन हो जाएंगे, ऐसा दावा कंपनी कर रही है।
ये भी पढ़ें
विजय सेल्स ने एप्पल डेज सेल को आगे बढ़ाया, iPhone 17 और कई एप्पल प्रोडक्ट्स पर भारी छूट का मौका