Sunday, May 12, 2024
Advertisement

Netflix Household को इस तरह से करें सेटअप, बड़ी ही आसान है इसकी ये सेटिंग

अब आप सिर्फ एक ही घर पर रहने वाले मेंबर्स के साथ पासवर्ड को शेयर कर सकते हैं। लेकिन, अगर घर के मेंबर अलग अलग घर पर रहते हैं तो इसके लिए अब यूजर को बाय फॉर एक्स्ट्रा मेंबर प्लान का हिस्सा बनना पड़ेगा। इसके जरिए आप उस शख्स को अपना पासवर्ड दे सकते हैं जो उस घर पर नहीं रह रहा है।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Published on: July 23, 2023 11:17 IST
Netflix Household, Netflix Household setup, Netflix Household update, Netflix news, Netflix latest n- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो यूजर्स घर के मेंबर के साथ अब भी पासवर्ड को शेयर सकते हैं।

नेटफ्लिक्स ने भारत में पासवर्ड शेयरिंग सुविधा को बंद कर दिया है। अब आप घर के बाहर के लोगों के से साथ अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट के पासवर्ड को शेयर नहीं कर पाएंगे। कंपनी ने रेवेन्यू में घाटे की वजह से ऐसा कदम उठाया। हालांकि कंपनी ने यूजर्स को फैमली मेंबर के साथ पासवर्ड शेयर करने की सुविधा दी रखी है। भारत से पहले कनाडा, पुर्तगाल, स्पेन जैसे देशों में पहले ही यह सुविधा बंद की जा चुकी है। 

कंपनी ने पहले जानकारी दी थी कि करीब 10 करोड़ ऐसे लोग हैं जो पासवर्ड शेयरिंग से नेटफ्लिक्स पर वीडियो स्ट्रीमिंग कर रहे हैं और इसकी वजह से वह टीवी या फिर मूवीज पर ज्यादा इनवेस्ट नहीं कर पा रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने 100 से अधिक देशों में पासवर्ड शेयरिंग को बैन कर दिया है। 

अब आप सिर्फ एक ही घर पर रहने वाले मेंबर्स के साथ पासवर्ड को शेयर कर सकते हैं। लेकिन, अगर घर के मेंबर अलग अलग घर पर रहते हैं तो इसके लिए अब यूजर को बाय फॉर एक्स्ट्रा मेंबर प्लान का हिस्सा बनना पड़ेगा। इसके जरिए आप उस शख्स को अपना पासवर्ड दे सकते हैं जो उस घर पर नहीं रह रहा है। यहां आपको कुछ पैसों का भुगतान करना पड़ेगा। नई पॉलिसी में आप अपने घर के टीवी को भी हाउसहोल्ड का हिस्सा बना सकते हैं। 

टीवी में नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड को ऐसे करें सेटअप

  1. नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड को सेटअप करने के लिए सबसे पहले अकाउंट को साइन इन करना होगा।
  2. अब आपको होम स्क्रीन से मेन्यू ऑप्शन के ऑप्शन पर जाना होगा। 
  3. अब आपको 'Get help' के ऑप्शन को चुनना होगा।
  4. गेट हेल्प पर Manage Netflix Household के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  5. अब आप Netflix Household या Update My Netflix Household के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. यहां आपको send email या send text का आप्शन मिलेगा। जिसमें से एक आपको चुनना होगा। 
  7. अब आपके ईमेल या फिर रजिस्टर्ड नंबर पर वेरिफिकेशन लिंक सेंड किया जाएगा। 
  8. लिंक के वेरिफिकेशन के बाद नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड को कंफर्म कर दिया जाएगा।
  9. अब आपको टीवी स्क्रीन पर कन्फर्मेशन दिख जाएगा। अब आप Continue को सेलेक्ट करके नेटफ्लिक्स में शो का लुत्फ उठा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 26 जुलाई को होगा Galaxy Unpacked Event, सैमसंग ने जारी किया Galaxy Z Flip 5 का टीजर

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement