Instagram TV App: इंस्टाग्राम के जिस फीचर की लंबे समय से बात हो रही थी आखिरकार वो आ गया है। इंस्टाग्राम ने आधिकारिक तौर पर एक नए टेलीविजन-फोकस्ड एप्लिकेशन यानी इंस्टाग्राम फॉर टीवी ऐप का ऐलान कर दिया है जो शॉर्ट वीडियो कंटेट को बड़े पर्दे पर लाएगा। खासतौर से स्मार्ट टीवी के लिए डिजाइन किया गया यह नया ऐप फिलहाल रील्स पर फोकस्ड है। हालांकि कंपनी ने कन्फर्म किया है कि और भी फीचर्स जल्द ही जोड़े जाएंगे। यानी अब आप टीवी की बड़ी स्क्रीन पर भी इंस्टाग्राम रील्स का मजा ले पाएंगे।
ये टीवी ऐप कैसे काम करेगा?
इसके बारे में about.instagram.com पर सारी घोषणा की गई है और बताया गया है कि ये टीवी ऐप कैसे काम करेगा।
लॉग इन करने पर रील्स को आपकी इंटरेस्ट के मुताबिक चैनलों में बांटा जाता है जिनमें नया म्यूजिक, स्पोर्ट्स हाईलाइट्स, ट्रैवल से जुड़ी खास बातें, ट्रेंडिंग मूमेंट्स और बहुत कुछ शामिल हैं। यह एक शुरुआती टेस्टिंग फेज में है इसलिए जैसे-जैसे देखने के नए तरीके खोजेंगे और यह जानेंगे कि लोगों को सबसे ज़्यादा क्या पसंद है, वैसे-वैसे यह एक्सपीरिएंस बेहतर होता जाएगा। जब कोई चीज आपका ध्यान खींचती है तो रील्स अपने आप पूरी आवाज के साथ चलने लगती हैं, ताकि आप आराम से बैठकर बिना स्क्रॉल किए आगे की रील देख सकें। टीवी ऐप की होम स्क्रीन पर पर्सनलाइज्ड और वीडियो थंबनेल का हॉरिजॉन्टल कलेक्शन मिलेगा जैसे कि इंस्टाग्राम मूल ऐप पर भी होता है और जैसे ही आप किसी थंबनेल पर क्लिक करेंगे तो इसका फुल पोर्टेट आपके सामने होगा जिसमें वीडियो कैप्शन भी होंगे। इसमें मोबाइल की ही तरह स्क्रॉल करके यानी स्वाइप अप करके अगली कई रील्स आप आसानी से देख सकते हैं।
कहां पर लॉन्च हुआ है ये फीचर
फिलहाल इंस्टाग्राम फॉर टीवी टेस्टिंग फेज के तहत केवल युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) में उपलब्ध है। यह ऐप चुनिंदा अमेजन फायर टीवी डिवाइसेज पर उपलब्ध है और इंस्टाग्राम का कहना है कि आने वाले महीनों में इसका एक्सपेंशन धीरे-धीरे और ज्यादा प्लेटफार्मों और क्षेत्रों में होगा। कंपनी ने इस लॉन्च को शुरुआती चरण का लॉन्च बताया है और टेस्टिंग फेज के दौरान यूजर्स का फीडबैक भविष्य में इस ऐप के और अपडेट्स को लाने में मददगार साबित होगा।
कैसे काम करेगा ये फीचर
सबसे पहले अपने फायर टीवी पर इंस्टाग्राम ऐप इंस्टॉल करें और अपने अकाउंट से साइन इन करें। आप इसे इंस्टाग्राम मोबाइल ऐप में सेटिंग्स बुकमार्क से सीधे भी खोल सकते हैं। आप मैक्सिमम पांच अकाउंट जोड़ सकते हैं ताकि आपके घर में हर कोई रील्स देखने का अपना निजी तरीका अपना सके। अगर आप चाहें तो कुछ आसान स्टेप्स में टीवी पर इंस्टाग्राम के लिए एक अलग अकाउंट भी बना सकते हैं।
आने वाले हैं और कई नए फीचर्स
शॉर्ट वीडियो अब केवल मोबाइल फोन पर ही नहीं बल्कि कॉमन लिविंग रूम में भी देखे जा रहे हैं और इंस्टाग्राम का यह टीवी ऐप यूजर्स की बदलती देखने की आदतों के मुताबिक ढलने की कोशिशों को दिखा रहा है। आने वाले समय में समय के साथ इंस्टाग्राम नए फीचर्स की खोज कर रहा है जिनमें आपके फोन को रिमोट के रूप में इस्तेमाल करना, चैनल सर्फ करने के ईजी तरीके, दोस्तों के साथ शेयर्ड फीड और एक ही जगह पर अपने पसंदीदा कंटेट क्रिएटर्स के साथ जुड़े रहने को आसान बनाना शामिल है।
ये भी पढ़ें
Jio ने इन राज्यों में शुरू की CNAP सर्विस, फर्जी कॉलर्स की अब खैर नहीं