Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone 17 सीरीज के डमी यूनिट्स आए सामने, पूरी तरह बदल जाएगा कैमरा डिजाइन, देखें First Look

iPhone 17 सीरीज के डमी यूनिट्स आए सामने, पूरी तरह बदल जाएगा कैमरा डिजाइन, देखें First Look

iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल के डमी यूनिट्स ऑनलाइन सामने आ गए हैं। इस साल सितंबर में लॉन्च होने वाली इस नई आईफोन सीरीज के डिजाइन में काफी बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 24, 2025 10:10 pm IST, Updated : Apr 24, 2025 10:10 pm IST
iPhone 17 - India TV Hindi
Image Source : FILE आईफोन 17

iPhone 17 सीरीज को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। एप्पल के अपकमिंग आईफोन के बारे में पिछले साल से ही लीक रिपोर्ट्स सामने आ रहे हैं। इस सीरीज में चार मॉडल- iPhone 17, iPhone 17 Air (Slim), iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max (Ultra) लॉन्च किए जा सकते हैं। एप्पल के अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडल के डमी यूनिट्स सामने आए हैं, जिनमें फोन के बैक पैनल का डिजाइन पूरी तरह बदला हुआ नजर आया है।

आया First Look

iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल के डमी यनिट्स की तस्वीर टिप्स्टर सॉनी डिक्सन ने शेयर किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की गई तस्वीर में इस सीरीज के सभी मॉडल ब्लैक और व्हाइट कलर में दिखे हैं। इस सीरीज के स्टैंडर्ड iPhone 17 मॉडल को छोड़कर अन्य सभी मॉडल के कैमरा सेटअप में बदलाव देखने के मिलेगा। लीक हुए डमी में iPhone 17 के रियर पैनल का डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 की तरह ही है।

डिजाइन में अपग्रेड

इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 17 Air या iPhone 17 Slim को iPhone 16 Plus के अपग्रेड के तौर पर पेश किया जा सकता है। यह एप्पल का पहला फोन होगा, जो बिना किसी पोर्ट के आएगा यानी इसमें सिम कार्ड और चार्जिंग के लिए कोई पोर्ट नहीं होगा। यह फोन eSIM और वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ आएगा। iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसके साथ नया डिजाइन देखा जा सकता है। वहीं, iPhone 17 Air में सिंगल कैमरा के साथ हॉरिजॉन्टल लाइन देखी जा सकती है।

मिलेंगे ये फीचर्स

इस साल लॉन्च होने वाली iPhone 17 सीरीज को लेटेस्ट A19 Bionic चिप के साथ पेश किया जा सकता है। इस सीरीज में कंपनी OLED डिस्प्ले पैनल के साथ डायनैमिक आईलैंड फीचर देगी। इस सीरीज के सभी मॉडल Apple Intelligence को सपोर्ट करेंगे। यही नहीं, इस सीरीज के सभी फोन 8GB रैम और बड़ी बैटरी के साथ पेश किए जाएंगे। इनमें कैमरा के साथ-साथ एक्शन बटन भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - TRAI ने जारी किया फरवरी का डेटा, Airtel और Jio ने लगाई लंबी छलांग, Vi को भारी नुकसान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement