Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Meta की बड़ी कार्रवाई, Facebook ने हटाए हजारों फ्रॉड वाले अकाउंट और पेज

Meta की बड़ी कार्रवाई, Facebook ने हटाए हजारों फ्रॉड वाले अकाउंट और पेज

Meta ने बड़ा एक्शन लेते हुए हजारों फेसबुक अकाउंट्स और पेज बैन कर दिए हैं। इन अकाउंट्स और पेज के जरिए फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 08, 2025 11:26 am IST, Updated : May 08, 2025 11:26 am IST
Meta, Facebook- India TV Hindi
Image Source : FILE मेटा, फेसबुक

Meta ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों Facebook पेज और अकाउंट बैन कर दिए हैं। मेटा की ये कार्रवाई खास तौर पर उन अकाउंट्स पर एक्शन लिया गया है, जिनके जरिए फाइनेंशियल फ्रॉड किए जा रहे थे। बैन हुए अकाउंट्स खास तौर पर भारत और ब्राजील के यूजर्स को टारगेट कर रहे थे। मेटा के तीनों प्लेटफॉर्म्स-फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप के पूरी दुनिया में करोड़ों यूजर्स हैं। ऐसे में साइबर क्रिमिनल्स इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल फ्रॉड के लिए करते हैं।

Meta का बड़ा एक्शन

रिपोर्ट के मुताबिक, स्कैमर्स एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके डीपफेक वीडियो शेयर करके यूजर्स को अपने जाल में फंसा रहे थे। स्कैमर्स इन्वेस्टमेंट ऐप्स को प्रमोट करने के लिए लोकप्रिय क्रिकेटर्स, सेलिब्रिटी, और बिजनेसमैन आदि के डीपफेक वीडियो का सहारा ले रहे थे। अकाउंट्स और पेज बैन करने के अलावा मेटा ने यूजर्स को इस तरह के फर्जी वीडियो और पोस्ट से बचने की सलाह दी है।

मेटा ने एक्शन लेते हुए 23,000 फेसबुक अकाउंट्स और पेज को बैन करने का फैसला किया है। ये सभी अकाउंट्स और पेज फाइनेंशियल फ्रॉड में संलिप्त पाए गए थे। मेटा ने कहा कि वो आगे भी इस तरह के एक्शन लेते रहेगा, ताकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाया जा सके। भारत में फेसबुक के एक्टिव यूजर्स की संख्यां 375 मिलियन यानी 37 करोड़ से भी ज्यादा है।

Meta AI

Meta से जुड़ी अन्य खबर की बात करें तो कंपनी ने हाल ही में अपने AI टूल का स्टैंड अलोन ऐप Meta AI लॉन्च कर दिया है। इस ऐप में Google Gemini AI, ChatGPT, Grok, Claude जैसे फीचर्स मिलेंगे। इससे आप आसानी से इंटरैक्ट कर पाएंगे। पहले मेटा एआई को फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। अब यूजर्स बिना इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के भी इसे यूज कर पाएंगे। इसके अलावा मार्क जुकरबर्ग की कंपनी ने इसमें टू-वे वर्बल कम्युनिकेशन, डिस्कवर फीड जैसे फीचर्स भी जोड़े हैं।

यह भी पढ़ें -

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement