Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. फोन है या पावरबैंक? MWC 2024 में लॉन्च हुआ 'तगड़ा' स्मार्टफोन, सिंगल चार्ज में एक सप्ताह चलेगी बैटरी

फोन है या पावरबैंक? MWC 2024 में लॉन्च हुआ 'तगड़ा' स्मार्टफोन, सिंगल चार्ज में एक सप्ताह चलेगी बैटरी

28000mAh Battery Smartphone: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में Avenir Telecom ने दुनिया का पहला 28000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन बड़ी बैटरी के साथ-साथ दमदार फीचर्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 7 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 26, 2024 10:41 IST, Updated : Feb 26, 2024 10:44 IST
Energizer P2K- India TV Hindi
Image Source : FILE Energizer P2K Hard Case Smartphone

28000mAh Battery Smartphone: मोबाइल डिवाइसेज का महाकुम्भ MWC 2024 आज यानी 26 फरवरी के स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में शुरू हो रहा है। इस इवेंट के शुरू होने से पहले ही टेक कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स शोकेस करना शुरू कर दिया है। रग्ड स्मार्टफोन और पावरबैंक बनाने वाली कंपनी Avenir Telecom ने 28,000mAh बैटरी वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Energizer P28K को कंपनी ने पिछले दिनों पेश किया था। दमदार बैटरी के साथ-साथ फोन में 60MP कैमरा समेत कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं।

Energizer P28K के फीचर्स

जैसा कि नाम से ही साफ है कि Energizer P28K में 28,000mAh की बैटरी दी गई। यह रग्ड फोन IP68 रेटेड है, यानी फोन पानी और धूल-मिट्टी में खराब नहीं होगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के FHD डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 60MP का मेन और 20MP का सेकेंडरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा मिलता है।

यह दमदार बैटरी वाला फोन 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन में 122 घंटे का टॉकटाइम मिलता है। फोन को चार्ज करने के लिए 33W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह स्मार्टफोन अमेरिका को छोड़कर ग्लोबली सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 249 यूरो यानी लगभग 22,408 रुपये है।

Energizer Power Max P18K Pop

इसके पहले भी ब्रांड ने Energizer Power Max P18K Pop स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किया है, जिसमें 18,000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन को 2019 में आयोजित हुए MWC में पेश किया था। यह फोन MediaTek Helio P70 प्रोसेसर, 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ आता है। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 12MP + 5MP + 2MP कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें डुअल कैमरा दिया गया है। फोन में 16MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy A सीरीज में जल्द लॉन्च होंगे ये दो तगड़े स्मार्टफोन, सामने आए फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement