Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Oppo ला रहा 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी वाला धांसू फोन, लॉन्च से पहले गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

Oppo ला रहा 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी वाला धांसू फोन, लॉन्च से पहले गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

Oppo Reno 15 सीरीज को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। ओप्पो की यह मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज 200MP कैमरे समेत कई दमदार फीचर्स के साथ आएगी।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 04, 2025 01:34 pm IST, Updated : Nov 04, 2025 01:34 pm IST
Oppo Reno 15- India TV Hindi
Image Source : OPPO ओप्पो रेनो 15 सीरीज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Oppo Reno 15 सीरीज भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। ओप्पो की यह अपकमिंग मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज आने वाले कुछ महीनों में पेश होने वाली है। हाल ही में इस सीरीज के बारे में कई लीक रिपोर्ट सामने आई है। ओप्पो की इस अपकमिंग सीरीज में तीन फोन Oppo Reno 15, Oppo Reno 15 Pro और Oppo Reno 15 Mini लॉन्च किए जा सकते हैं। यह नई सीरीज पिछले दिनों लॉन्च हुई Oppo Reno 14 सीरीज का अपग्रेड होगी।

गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

Oppo Reno 15 को सर्टिफिकेशन साइट गीकबेंच पर देखा गया है। फोन में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट के साथ आएगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज के अन्य दोनों फोन में भी यही प्रोसेसर दिया जा सकता है। गीकबेंच पर रेनो 15 को सिंगल कोर में 1,668 का स्कोर मिला है। वहीं, मल्टीकोर में इसे 6,274 का स्कोर मिला है। यह फोन Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर आएगा और इसमें 16GB रैम भी मिलेगा।

मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स!

पहले आई लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo Reno 15 सीरीज को अगले महीने दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। Reno 15 Pro और Reno 15 Mini में क्रमशः 6.78 इंच और 6.32 इंच का 1.5K रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, Reno 15 में 6.59 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। ये तीनों फोन मेटल फ्रेम के साथ आ सकते हैं। साथ ही, इनमें IP68 और IP69 रेटिंग दिए जा सकते हैं ताकि पानी और धूल-मिट्टी में फोन गिरने पर कोई दिक्कत नहीं होगी।

इस सीरीज के प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट मिल सकता है। फोन में 6,500mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 200MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का पेरीस्कोप कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी फोन में 50MP का कैमरा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें -

BSNL ने यूजर्स को दिया झटका, चुपके से घटा दी कई सस्ते प्लान की वैलिडिटी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement