Monday, April 29, 2024
Advertisement

सस्ते स्मार्टफोन की बजेगी बैंड, कल लॉन्च हो सकता है Realme Narzo 60 5G, 100MP का होगा कैमरा

Realme Narzo 60 5G एक बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन हो सकता है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आप बिना किसी टेंशन के 2.5 लाख तक फोटोज को स्टोर कर पाएंगे। कंपनी ने लॉन्च से पहले इसका टीजर भी जारी कर दिया है।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Published on: June 25, 2023 11:45 IST
realme, realme 11 pro,mobiles,news, realme narzo 60,realme narzo 60 5g, realme narzo 60 5g launch da- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 1TB तक की बड़ी स्टोरेज मिल सकती है।

Realme Narzo 60 5G launch Update: चीन की दिग्गज स्मार्टफ़ोन मेकर कंपनी रियलमी अपने ग्राहकों के लिए एक मस्तमौला धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। रियलमी Realme Narzo 60 5G को कल यानी 26 जून को लांन्च करने वाली है। कंपनी इसे लॉन्च से पहले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और भारत में रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर टीम कर दिया है। फिलहाल अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि रियलमी अभी तुरंत इसे भारत में लॉन्च करेगी या नहीं। लेकिन Realme Narzo 60 5G जल्द ही भारत में एंट्री करेगा।

कंपनी की तरफ से Realme Narzo 60 5G का जो टीजर जारी किया गया है उससे इस स्मार्टफोन की कुछ डिटेल सामने आ गई है। कंपनी इस स्मार्टफ़ोन को मार्केट में 100MP कैमरे के साथ लॉन्च करेगी। यूज़र्स को इसमें बैक पैनल लेदर फिनिश के साथ मिल सकता है। 

Realme Narzo 60 5G के स्पेसिफिकेशन

  1. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6.43 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।
  2. डिस्प्ले में कंपनी एमोलेड पैनल के साथ 90 Hz का रिफ्रेश रेट दे सकती है।
  3. Realme Narzo 60 5G में यूजर्स को रियर में राउंड शेप वाला कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। 
  4. इस स्मार्टफोन में यूजर्स 2.5 लाख फोटो को स्टोर कर सकते हैं। 
  5. MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट के साथ प्रोसेसर दिया जा सकता है।
  6. इसमें यूज़र्स को 8GB तक की रैम मिलेगी।
  7. इसमें यजर्स को 1TB तक की स्टोरेज मिल सकती है। 
  8. इसमें यूजर्स को 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। 
  9. इसके फ्रंट में सेल्फ़ी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Central AC से गर्मी के भी छूटेगा पसीना, जानें 1BHK-2BHK फ्लैट में इसे लगवाने में कितना आएगा खर्चा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement