Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme के लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन में बड़ा प्राइस कट! हजारों रुपये सस्ते में खरीदने का मौका

Realme के लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन में बड़ा प्राइस कट! हजारों रुपये सस्ते में खरीदने का मौका

Realme Narzo 70 Pro 5G Price Cut: रियलमी ने भारत में पिछले महीने Narzo 70 Pro 5G लॉन्च किया था। लॉन्च के महज एक महीने बाद ही इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है। कंपनी इस फोन को हजारों रुपये सस्ते में बेच रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 15, 2024 18:06 IST, Updated : Apr 15, 2024 18:06 IST
Realme Narzo 70 Pro 5G, Realme Narzo 70 Pro 5G price cut- India TV Hindi
Image Source : FILE Realme Narzo 70 Pro 5G Price Cut

Realme Narzo 70 Pro 5G Price Cut: रियलमी के पिछले दिनों लॉन्च हुए 5G स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती हो गई है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 16GB RAM, 256GB इंटरनल स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है। चीनी ब्रांड के इस स्मार्टफोन में DuoTouch Glass डिजाइन दिया गया है। कंपनी ने इस साल लॉन्च हुए Narzo 70 Pro 5G के बैक में वीगन लेदर फिनिशिंग नहीं दी है। आइए, जानते हैं रियलमी के इस बजट फोन की कीमत में हुई बड़ी कटौती के बारे में...

Realme Narzo 70 Pro 5G में बड़ा प्राइस कट

रियलमी का यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 21,999 रुपये में आता है। फोन को दो कलर ऑप्शन- ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इसके बेस वेरिएंट की खरीद पर 2,000 रुपये का फ्लैट कूपन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की खरीद पर 3,000 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। साथ ही, रियलमी का यह फोन 970 रुपये की शुरुआती EMI में उपलब्ध है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Price Cut

Image Source : FILE
Realme Narzo 70 Pro 5G Price Cut

Realme Narzo 70 Pro 5G के फीचर्स

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ HDR10+ और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इसी प्रोसेसर को पिछले मॉडल Narzo 60 Pro 5G में भी इस्तेमाल किया था। Realme Narzo 70 Pro 5G में 8GB फिजिकल और 8GB वर्चुअल RAM दिया गया है, जिसकी मदद से फोन की रैम को 16GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज फीचर दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। साथ ही, इसमें Air Gesture फीचर भी मिलता है, जिसके जरिए आप बिना फोन टच किए कई काम कर सकते हैं। रियलमी का यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में IP54 वाटर रेसिस्टेंट फीचर भी दिया गया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- Glass Green और Glass Gold में आता है। फोन में WiFi, Blutooth, USB Type C, Dual 5G सिम कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Realme Narzo 70 Pro 5G Price Cut

Image Source : FILE
Realme Narzo 70 Pro 5G Price Cut

Realme Narzo 70 Pro के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का Sony IMX890 OIS प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ दो और कैमरे दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट में भारत का पहला स्मार्टफोन है, जो इस कैमरे के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Rain Water Smart Touch फीचर दिया गया है। गीले हाथ से भी आप इस फोन को आप यूज कर सकते हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement