Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. UIDAI दे रहा है 2 लाख रुपये जीतने का मौका, जानें कैसे करें रजिस्टर

UIDAI दे रहा है 2 लाख रुपये जीतने का मौका, जानें कैसे करें रजिस्टर

UIDAI ने नेशनल डेटा हैकाथन की घोषणा की है। इसमें भाग लेकर 2 लाख रुपये तक का कैश प्राइज जीता जा सकता है। आधार जारी करने वाली सरकारी एजेंसी इसके लिए जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाली है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 03, 2026 09:22 am IST, Updated : Jan 03, 2026 09:25 am IST
UIDAI, Data Hackathon 2026- India TV Hindi
Image Source : UIDAI यूआईडीएआई

UIDAI युवाओं को 2 लाख रुपये तक जीतने का मौका दे रहा है। आधार जारी करने वाली सरकारी एजेंसी नेशनल डेटा हैकाथन (National Data Hackathon) का आयोजन करने जा रही है। इस हैकाथन में भाग लेने वालों के लिए 5 लाख रुपये की प्राइस मनी रखी गई है। इसमें पहले स्थान पर आने वाले विजेता को 2 लाख रुपये का प्राइज मनी दिया जाएगा। इसके अलावा सरकारी एजेंसी लोगों को सर्टिफिकेट भी देगी, जिसका इस्तेमाल वो जॉब ऑपर्च्युनिटी के लिए कर सकते हैं।

UIDAI ने अपने आधिकारिक X हैंडल से नेशनल डेटा हैकाथन की घोषणा की है। इसमें भाग लेने वाले टेक सेवी युवाओं को आधार कार्ड के लिए डेटा ड्रिवन सुझाव देने होंगे। इसमें आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के तरीके से लेकर लोगों में इसे लेकर जागरुकता फैलाने के लिए उठाए जाने वाले कदम के बारे में बताना होगा। सरकारी एजेंसी द्वारा इसमें भाग लेने वाले लोगों के सुझाव पसंद आने पर उन्हें कैश प्राइज के साथ-साथ सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

कैसे करें रजिस्टर?

सरकारी एजेंसी ने नेशनल डेटा हैकाथन के लिए 5 इनोवेटिव आइडिया को कैश प्राइज और सर्टिफिकेट देने की घोषणा की है।

  • पहले स्थान पर आने वाले को 2,00,000 रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा।
  • दूसरे स्थान पर आने वाले को 1,50,000 रुपये का कैश प्राइज मिलेगा।
  • तीसरे स्थान पर आने वाले को 75,000 रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा।
  • चौथे स्थान पर आने वाले को 50,000 रुपये का कैश प्राइज मिलेगा।
  • पांचवे स्थान पर आने वाले को 25,000 रुपये का कैश प्राइस दिया जाएगा।

इसके लिए 5 जनवरी 2026 से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। यूजर्स 5 जनवरी से लेकर 20 जनवरी 2026 के बीच अपने आइडिया को सबमिट कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या event.data.gov.in वेबसाइट विजिट करना होगा। वेबसाइट पर अपना नाम, मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स भरने के बाद अपना आइडिया सबमिट करें। एजेंसी द्वारा सबमिट किए गए आइडिया में से 5 सबसे बेहतर आइडियाज को ईनामी राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें - 

BSNL का जनवरी से लेकर दिसंबर तक चलने वाले प्लान, कम खर्च में साल भर एक्टिव रहेगा नंबर

2026 में नहीं होंगे फ्रॉड के शिकार, अपने फोन में ऑन कर लें ये दो सेटिंग्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement