Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vodafone Idea: कंपनी बंद होने पर करोड़ों यूजर्स हो सकते हैं प्रभावित, क्या लेना पड़ेगा नया कनेक्शन?

Vodafone Idea: कंपनी बंद होने पर करोड़ों यूजर्स हो सकते हैं प्रभावित, क्या लेना पड़ेगा नया कनेक्शन?

Vodafone Idea की हालत बहुत खराब हो गई है। सुप्रीम कोर्ट से एजीआर मामले में राहत नहीं मिलने पर टेलीकॉम कंपनी के बंद होने के आसार दिखने लगे हैं। ऐसे में क्या कंपनी के करोड़ों यूजर्स का क्या होगा?

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 19, 2025 04:46 pm IST, Updated : May 19, 2025 04:46 pm IST
Vodafone Idea - India TV Hindi
Image Source : FILE वोडाफोन आइडिया सर्विस

Vodafone Idea की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार 19 मई को AGR (Adjusted Gross Revenue) मामले में देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी को राहत देने से मना कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में वोडाफोन-आइडिया के अलावा भारती एयरटेल और टाटा ने बकाये पर लगने वाले ब्याज, पेनाल्टी और पेनाल्टी पर लगने वाले ब्याज की माफी को लेकर याचिका दायर की थी।

बंद होने के कगार पर Vi?

सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगने के बाद Vodafone Idea को अगले वित्त वर्ष में सर्वाइव करना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में कंपनी के बंद होने की भी आशंका है। कंपनी ने अपनी याचिका में 45,457 करोड़ रुपये के AGR बकाए में छूट की मांग की थी। वित्तीय संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी ने कहा है कि बिना सरकार के समर्थन के वित्त वर्ष 2026 के बाद काम करना मुश्किल होगा। कंपनी की मौजूदा ऑपरेटिंग कॉस्ट से ज्यादा एजीआर का बकाया है, जिसकी वजह से कंपनी बंद होने के कगार पर पहुंच गई है। हालांकि, सरकार मार्केट में कंपीटिशन को बनाए रखने के लिए वोडाफोन-आइडिया को बंद होने से बचा सकती है।

Vodafonde Idea के इस समय 20 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। कंपनी ने हाल ही में दिल्ली और NCR में अपनी 5G सर्विस लॉन्च की है। 2022 में 5G स्पेक्ट्रम खरीदने के बावजूद कंपनी को अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करने में 3 साल का समय लग गया। वहीं, एयरटेल और जियो की 5G सर्विस देश के लगभग सभी जिलों तक पहुंच गई है। दिल्ली के अलावा Vi की 5G सर्विस मुंबई, चंडीगढ़ और पटना में ही शुरू हो चुकी है।

कंपनी बंद होने पर लेना होगा नया कनेक्शन?

ऐसे में यह सवाल Vi के करोड़ों यूजर्स के मन में उठ रहा होगा कि अगर कंपनी बंद हो जाती है तो क्या नया कनेक्शन लेना होगा? जैसा कि आप जानते हैं कि पहले भी टाटा इंडिकॉम, एयरसेल और रिलायंस इंडिया मोबाइल जैसी कंपनियां बंद हो चुकी हैं। उन कंपनियों के यूजर्स को अपना नंबर दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स जैसे एयरटेल और जियो आदि में पोर्ट कराने का विकल्प मिला था।

ऐसे में अगर वोडाफोन-आइडिया बंद हो जाती है तो आप अपने नंबर को किसी और ऑपरेटर में पोर्ट करा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को नंबर पोर्ट कराने के लिए समय दिया जाएगा यानी आपको नंबर बदलने (नया कनेक्शन लेने) की बजाय ऑपरेटर बदलना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें -

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement