Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

GB WhatsApp क्या है? अगर आप भी करते हैं इस्तेमाल तो जान लें इसके बारे में सब कुछ

GB WhatsApp का इस्तेमाल जमकर किया जा रहा है, लेकिन आपको बता दें कि यह ऐप्लीकेशन रियल व्हाट्सएप की क्लोन ऐप है और ऑफिशियल भी नहीं है। इस वजह से इसमें डेटा लीक होने का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Published on: June 11, 2023 8:13 IST
gb whatsapp vs whatsapp, whatsapp, whatsapp gb, gb whatsapp download, GB WHatsapp kya hai- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो अगर जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रहे कि यह ऐप ऑपिशियल नहीं है।

GB whatsapp vs real WhatsApp: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। कंपनी यूजर्स की सहूलियत के लिए इसमें समय समय पर नए नए फीचर्स ऐड ऑन करती रहती है। प्राइवेसी के मामले में भी व्हाट्सएप सबसे ज्यादा सेफ है इसीलिए इसके यूजर्स की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। हालांकि इस बीच व्हाट्सऐप की कुछ क्लोन ऐप भी आ गई है जो हू-बहू व्हाट्सऐप की तरह दिखती भी हैं और उनमें फीचर्स भी व्हाट्सऐप की ही तरह मिलते हैं। इन्हीं में से एक है GB व्हाट्सऐप। अगर आप भी जीबी व्हाट्सएप को इस्तेमाल करते हैं तो आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं। 

GB WhatsApp भी एक तरह का मैसेजिंग ऐप है जो व्हाट्सएप की ही तरह दिखता है और इसमें व्हाट्सएप जैसे ही फीचर्स पाए जाते हैं। बता दें कि GB WhatsApp व्हाट्सएप की क्लोन ऐप है। इसे ओरिजिनल ऐप के आधार पर ही डिजाइन किया गया है। बता दें कि GB WhatsApp ऑफिशियल व्हाट्सएप नहीं है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। 

GB WhatsApp के फीचर्स

  1. असली व्हाट्सएप पर आप 16 MB से बड़ी फाइल को ट्रांसफर नहीं कर सकते, लेकिन GB WhatsApp पर आप 100 MB तक की फाइल को सेंड कर पाएंगे।
  2. GB WhatsApp पर आपको प्राइवेसी के ज्यादा कंट्रोल मिलते हैं। 
  3. GB Whatsapp पर यूजर्स को मैसेज शेड्यूल करने का भी एडवांस फीचर मिलता है। 
  4. GB WhatsApp पर आपको DND एक्टिवेट करने का भी ऑप्शन मिलता है। यानी आप इसमें इंटरनेट ऑन करके मैसेज नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं। 
  5.  
  6. असली व्हाट्सएप पर आप डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ नहीं सकते लेकिन GB WhatsApp आप डिलीट हुए मैसेज को भी पढ़ सकते हैं। 

GB WhatsApp को कैसे डाउनलोड करे

  1. फोन के ब्राउजर में जाकर GB WhatsApp apk सर्च करें। 
  2. अब आपको कई लिंक मिलेंगे जिसमें रिव्यू अच्छे हो और अपडेटेड वर्जन हो उसे डाउनलोड कर लें।
  3. APK फाइल डाउनलोड होने के बाद इस फाइल को इंस्टॉल कर लें।
  4. इस फाइल को इंस्टॉल करने के लिए आपको फोन में सिक्योरिटी सर्टिफिकेट एक्सपायर होने शो होगा।
  5. ऐप्लीकेशन का इंस्टॉलेशन प्रोसेस पूरा होने दें।
  6. जब ऐप इंस्टाल हो जाए तो फिर आप नॉर्मल व्हाट्सएप की तरह मोबाइल नंबर से इसे साइन इन कर सकते हैं।  जीबी व्हाट्सएप पर मोबाइल नंबर के साथ साइन इन करें।

यह भी पढ़ें- AC ऑन करके कार चलाने से माइलेज पर कितना असर पड़ता है? जानें खड़ी गाड़ी में कितना पेट्रोल पीती है एसी

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement