Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 1000 Kg तो नहीं होता AC का वजन, फिर इसे 1 टन, 2 टन क्यों कहते हैं? जान लें इसका पूरा मतलब

1000 Kg तो नहीं होता AC का वजन, फिर इसे 1 टन, 2 टन क्यों कहते हैं? जान लें इसका पूरा मतलब

जब भी नया एसी खरीदने की बात होती है तो सबसे ज्याद इसी बात पर चर्चा होती है कि कितने टन का एसी खरीदा जाए। क्या आपने कभी सोचा है कि एक टन में 1000 किलोग्राम होता है। AC का वजन काफी कम होता है फिर इसमें टन का क्या मतलब है?

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 23, 2025 12:32 pm IST, Updated : Apr 23, 2025 12:32 pm IST
What is the meaning of ton in ac air conditioner, Ton meaning, 1 Ton AC meaning, 2 Ton AC meaning- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो जिस एसी में टन की कैपेसिटी अधिक होगी उसकी कूलिंग उतनी ही ज्यादा होगी।

गर्मी का मौसम आ चुका है और इससे राहत पाने के लिए कूलर के साथ साथ एसी भी चलने शुरू हो गए हैं। मार्च-अप्रैल के महीने में कूलर और पंखे से तो काम चल जाता लेकिन जब मई-जून की गर्मी हो तो सिर्फ एसी ही काम आता है। मई शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी है लेकिन अप्रैल से भी पारा 40 डिग्री तक पहुंचने लगा है। यही वजह है कि ऑफिस से लेकर घर तक में एयर कंडीशनर चलने लगे हैं। जब भी एसी की बात होती है तो अक्सर पूछा जाता है कि आपके घर में कितने टन का एसी लगा है या फिर आप कितने टन का एसी खरीद रहे हैं? क्या आपने कभी सोचा है कि एसी वजन तो काफी हल्का होता है फिर इसमें टन (Ton) का क्या रोल है?

अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि 1 टन में 1000 किलोग्राम होता है। जबकि हमारे घर में इस्तेमाल किया जाने वाला स्प्लिट या फिर विंडो एसी 50 किलोग्राम से भी कम होता है। इतना हल्के वजन का होने के बाद भी स्प्लिट या फिर विंडो दोनों ही तरह के एसी में टन शब्द का प्रयोग किया जाता है। अगर आप एक नया एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपको टन का मतलब नहीं मालूम तो हो सकता है कि आप गलत एसी खरीद लें।

AC के लिए काफी जरूरी टर्म है टन

जब भी नया एसी खरीदा जाता है तो सबसे ज्यादा टन को लेकर ही चर्चा होती है। हर कोई यह सोचता है कि 1.5 टन का एसी खरीदें या फिर 2 टन का एसी। आपको बता दें कि टन किसी भी तरह के एसी के लिए एक जरूरी टर्म होता है। टन पर ही एसी कूलिंग कैपेसिटी निर्भर करती है। इसलिए खरीदारी के समय इसका विशेषतौर पर ध्यान रखा  जाता है। 

आपको बात दें कि किसी भी एसी में टन का मतलब उसके वजन यानी भार से नहीं होता। स्प्लिट या विंडो एसी में इस्तेमाल किए जाने वाले टन शब्द का सीधा अर्थ उसकी कूलिंग क्षमता से होता है। सामान्य भाषा में समझाएं तो एसी जितने ज्यादा टन की होगी वह उतने ज्यादा एरिया को अच्छे से ठंडा कर सकेगा। 

टन की कैपेसिटी से कूलिंग पर पड़ता है असर

एयर कंडीशनर में 1 टन का मतलब होता है कि उससे आपको उतनी कूलिंग मिलेगी जितना 1 टन बर्फ दे सकता है। अगर आप एक छोटे साइज के कमरे के लिए एसी खरीद रहे हैं तो आप 1 टन या फिर इससे कम कैपेसिटी का एसी खरीद सकते हैं। लेकिन, अगर आप बड़े हॉल या फिर बड़े बेडरूम के लिए एसी खरीद रहे हैं तो आपको 1.5 टन या फिर 2 टन कैपेसिटी वाले एसी की तरफ जाना चाहिए। सामान्य शब्दों में बताएं तो टन किसी भी एसी की कूलिंग क्षमता का मापन है।

  1. आपको बता दें कि 1 टन की क्षमता वाला एसी एक घंटे में 12,000 ब्रिटिश थर्मल यूनिट (BTU) गर्मी को रिमूव कर सकता है। 
  2. 1.5 टन कैपेसिटी वाला एयर कंडीशनर 18,000 ब्रिटिश थर्मल यूनिट गर्मी को रिमूव करता है। 
  3. 2 टन कैपेसिटी वाला एयर कंडीशनर 24,000 ब्रिटिश थर्मल यूनिट गर्मी को रूम से हटाता है।

यह भी पढ़ें- Airtel ग्राहकों को अब नहीं होगी रिचार्ज की टेंशन, 365 दिन के लिए कंपनी ने कर दिया सस्ता जुगाड़

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement