WhatsApp New Profile Photo Feature: मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस ऐप व्हाट्सएप अपने iOS यूजर्स को Facebook या LinkedIn की तरह ही प्रोफाइल कवर फोटो सेट करने के लिए एक नया फीचर ला रहा है-प्रोफाइल कवर फोटो। अगर आप अपने WhatsApp प्रोफाइल को और भी अट्रेक्टिव बनाना चाहते हैं, तो इसे Facebook या LinkedIn की तरह ही कर सकते हैं। WABetaInfo ने iOS के लिए व्हाट्सएप के लेटेस्ट बीटा वर्जन (वर्जन 26.1.10.71) में यह ऑप्शन देखा है, जो मौजूदा समय में एप्पल के TestFlight पर मौजूद है।
प्रोफाइल कवर फोटो कैसे काम करेगा?
ये काफी आसान है व्हाट्सएप आपकी प्रोफाइल फोटो के ठीक ऊपर कवर फोटो के लिए एक खास जगह जोड़ रहा है। आप अपनी गैलरी से कोई फोटो अपलोड कर सकते हैं, वहीं पर नई फोटो खींच सकते हैं, या जब चाहें अपनी कवर इमेज बदल सकते हैं। एक बार सेट करने के बाद, आपकी कवर फोटो तब दिखाई देगी जब दूसरे आपकी प्रोफाइल देखेंगे और जब आप अपनी सेटिंग्स को बदलेंगे।
कहां पर होगा ये प्रोफाइल फोटो फीचर
कवर फोटो मौजूदा प्रोफाइल फोटो के ऊपर होने की उम्मीद है और ये ठीक वैसे हो सकती है जैसे कि फेसबुक और लिंक्डइन जैसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ऊपर देखी जाती है।
व्हाट्सएप बिजनेस पर पहले से मौजूद है फीचर
व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स के पास यह फैसलिटी पहले से ही है। व्यवसाय इस प्लेटफॉर्म पर कवर इमेज के साथ अपने ब्रांड को पेश कर पा रहे हैं। ऐसा लगता है कि व्हाट्सएप ने तय किया है कि आम यूजर्स को भी कुछ कस्टमाइजेशन की सर्विस मिलनी चाहिए जैसे कि ये अपने फेसबुक/मेटा प्लेटफॉर्म पर दे रहा है। एंड्रॉइड बीटा यूजर्स को इस फीचर के हिंट पहले ही मिल चुके थे, इसलिए ऐसा लगता है कि व्हाट्सएप चाहता है कि सभी लोग इसका फायदा उठा सकें।
कब तक रोलआउट होगा ये फीचर?
हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी को भी ठीक से नहीं पता कि यह iOS पर सभी के लिए कब रोल आउट होगा। यह फीचर अभी भी बीटा में है, और WhatsApp आमतौर पर अपडेट सिलसिलेवार तरीके से जारी करता है, इसलिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें
ब्राउजर में गलती से बंद हो गई टैब? वापस खोलने के लिए अपनाएं ये सुपरहिट ट्रिक