Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. ब्राउजर में गलती से बंद हो गई टैब? वापस खोलने के लिए अपनाएं ये सुपरहिट ट्रिक

ब्राउजर में गलती से बंद हो गई टैब? वापस खोलने के लिए अपनाएं ये सुपरहिट ट्रिक

अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम कर रहे हैं और अचानक गलती से टैब बंद हो जाए तो आपको अफसोस की जरूरत नहीं क्योंकि यहां इसको वापस खोलने के तरीके बता रहे हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 10, 2026 07:37 pm IST, Updated : Jan 10, 2026 07:37 pm IST
Suddenly Closed Tab- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK अचानक बंद हो गई टैब

Closed Tab Reopening Trick: क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम कर रहे हैं और जिस टैब में आप काम कर रहे हैं वो अचानक बंद हो गई। ऐसे में अगर आप उलझन में हैं कि कैसे बंद हुई टैब को खोला जाए तो आपकी मदद के लिए यहां हम बड़े काम की ट्रिक लेकर आए हैं। इसके जरिए आपका जो काम गलती से टैब बंद होने की वजह से रुक गया है और बीच में अटक गया है वो फिर से रिज्यूम हो सकता है।

बंद टैब खोलने का यूनिवर्सल शॉर्टकट

इसका एक यूनिवर्सल शॉर्टकट है जिसके जरिए ब्राउजर में गलती से बंद हुए टैब को वापस खोलने के लिए विंडोज पर Ctrl + Shift + T दबाकर आप बंद हुई टैब वापस खोल सकते हैं। इसके अलावा मैकबुक पर Cmd + Shift + T के जरिए भी बंद हुई टैब को वापस खोला जा सकता है।

यहां हम कई अलग-अलग तरीकों से बंद हुई टैब को वापस खोलने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं।

सबसे आसान तरीका होता है यानी कीबोर्ड शॉर्टकट के जरिए कैसे खोलें बंद टैब

विंडोज/लाइनक्स: Ctrl + Shift + T दबाएं

मैक: Command + Shift + T दबाएं.

इस तरीके से एक बार दबाने से आखिरी बंद टैब खुल जाएगी जबकि कई बार दबाने से और पुरानी बंद टैब खुलती चली जाती हैं।

अचानक बंद हुई टैब को माउस से कैसे खोलें

ब्राउजर के टैब बार में यानी जहां टैब दिखते हैं आपको किसी भी खाली जगह पर राइट-क्लिक करें और Reopen closed tab का चुनाव करना पड़ेगा।

ब्राउजर के मेनू (तीन डॉट्स या लाइनें) पर क्लिक करें इसके बाद आप History या Recently Closed में जाकर अपनी बंद हुई टैब को चुन सकते हैं.

अन्य तरीके भी हैं

1. कई बार ऐसा होता है कि यहां ऊपर बताए गए तरीकों के बाद भी अचानक बंद टैब नहीं खुल पाती है तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको ब्राउजर को रीस्टार्ट करके देखना है। ज्यादातर बार ब्राउजर रीस्टार्ट करने से Restore session का ऑप्शन आ जाता है और उसके जरिए आपकी सारी बंद टैब एक साथ खुल जाती है यानी आपने जितनी टैब खोलीं थी और वो अचानक बंद हुई हैं तो एक साथ खुल सकती हैं।

2. इसके अलावा आपके पास एक ऑप्शन और है और ये विंडोज पर तो आसानी से काम करता है। इसके लिए आपको Ctrl+H दबाना होगा और इसके बाद आपके सामने आपकी पूरी ब्राउजिंग हिस्ट्री आ जाएगी जिसके बाद आप अपनी जरूरी टैब को चुनकर फिर से खोल सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Jio Custmer Care Number: जियो यूजर्स जान लें ये कस्टमर केयर नंबर जो दिक्कत सुलझाने में आएंगे काम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement