Jio Customer Care Number: रिलायंस जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। इसका सब्सक्राइबर बेस 51 करोड़ यूजर्स से ज्यादा का है जो कि इसे दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर बनाता है। नवंबर 2025 में इसका कस्टमर बेस 51 करोड़ से ज्यादा था जो मार्केट पोजीशन के हिसाब से भारत के पहले और ग्लोबली तीसरे स्थान पर है। इतने विशाल नेटवर्क के लिए कंपनी को विशाल कस्टमर सपोर्ट भी देना पड़ता है और इसके तहत कंपनी ने सभी सेगमेंट के लिए अलग-अलग कस्टमर केयर नंबर जारी किए हुए हैं। हम आपको आज जियो के सभी कस्टमर केयर नंबर्स के बारे में बता रहे हैं. इसमें जियो पोस्टपेड से लेकर जियो फाइबर तक के सभी नंबर्स शामिल हैं। इसमें जियो नंबर से डायल करने वाले नंबर्स के अलावा अन्य नंबर भी दिए गए हैं।
198 कस्टमर केयर मोबाइल शिकायत हेल्पलाइन नंबर (जियो नंबर से डायल करें)
1991 पर मोबाइल रीचार्ज, डेटा बैलेंस, वैलिडिटी, ऑफर आदि के बारे में इन्क्वायरी करें या सवाल पूछें।
1997- एचडी कॉल्स के लिए टेली-वेरिफिकेशन और एचडी कॉल्स के लिए एक्टिवेशन और मोबाइल पर डेटा सर्विस के लिए जियो नंबर से कॉल करें
1800-889-9999- मोबाइल यूजर्स के लिए कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर है जिसे जियो नंबर से डायल करें
+917018899999- इंटरनेशनल रोमिंग हेल्पलाइल नंबर (टोल फ्री)
1860-893-3333- नया जियो नंबर पाने या पुराने नंबर को जियो में पोर्ट करने के लिए हेल्पलाइन नंबर
1800-896-9999- जियो फाइबर असिस्टेंस के लिए 24/7 कस्टमर केयर नंबर है
1800-890-9999- जियो फोन, जियो भारत, जियो फाई और LYF मोबाइल के लिए जियो डिवाइस से कॉल करें, ये नंबर भी 24/7 हेल्पलाइन नंबर है
जियो केयर पर कॉल करने के लिए
199- अपने जियो सिम से कॉल करें
1800 88 99999-किसी अन्य नंबर से कॉल करने के लिए
अगर आप WhatsApp के जरिए जियो कस्टमर केयर पर चैट करना चाहते हैं तो
जियो मोबाइल यूजर्स 7000770007 पर चैट कर सकते हैं और ये सुविधा अब हिन्दी में भी मौजूद है।
जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर्स यूजर्स 7000570005 नंबर पर चैट कर सकते हैं।
199- मोबाइल क्वेरी के लिए जियो नंबर से कस्टमर केयर नंबर डायल करें, ये नंबर 24/7 चलता है।
ये भी पढ़ें
YouTube ला रहा धांसू फीचर, ऐसे बदल रहा सर्च का तरीका जिससे आसान होगी शॉर्ट्स-लंबे वीडियोज की खोज