Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp का बदलने जा रहा है लुक, सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप में मिलेगा नया एक्सपीरियंस

WhatsApp का बदलने जा रहा है लुक, सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप में मिलेगा नया एक्सपीरियंस

अगर आप अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वॉट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट लाने जा रहा है। इस बार यूजर्स को नए अपडेट के साथ ही वॉट्सऐप पर नया डिजाइन देखने को मिलने वाला है। वॉट्सऐप का नया लुक यूजर्स को एक नया अनुभव देगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 11, 2024 6:30 IST, Updated : May 11, 2024 6:33 IST
WhatsApp redesigned interface, WhatsApp update 2024, WhatsApp new features- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप पर जल्द आने वाला है नया अपडेट।

वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। भारत समेत दुनियाभर में करीब 2.4 बिलियन लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। अपने करोड़ों यूजर्स की सूहलिय के लिए कंपनी समय समय पर नए नए अपडेट्स और फीचर्स लाती रहती है। अब वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स को एक बड़ा अपडेट दिया है। 

अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपका ऐप चलाने का एक्सपीरियंस बदलने वाला है। वॉट्सऐप के नए अपडेट में यूजर्स को नया डिजाइन और साथ में कुछ नए फीचर्स मिलने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं कि वॉट्सऐप का नया अपडेट किन यूजर्स को मिलेगा। 

आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने अपने नए अपडेट में यूजर्स के लिए नया डिजाइन रोलआउट कर दिया है। नए डिजाइन में आपको अब वॉट्सऐप एक अलग लुक में ही दिखाई देगा। आपको बता दें कि वॉट्सऐप का यह अपडेट एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स को मिलेगा। 

वाबेटाइंफो ने दी जानकारी

वॉट्सऐप के अपकमिंग अपडेट की जानकारी कंपनी के अपडेट्स पर नजर रखने वाली वाली वेबसाइट वाबेटाइंफो ने दी है। वाबेटाइंफो की मानें तो अपकमिंग अपटेड में यूजर्स को नया डिजाइन मिलने वाला है और इस बार कंपनी ने डिजाइन में कम रंग का इस्तेमाल किया है। डेवलपर्स ने अब वॉट्सऐप को सिंपल कलर्स के साथ एक मॉडर्न लुक दिया है। 

वॉट्सऐप के नए डिजाइन में होंगी ये खास बातें

  1. वॉट्सऐप के नए डिजाइन में यूजर्स को पहले से ज्यादा क्लियर और सिंपल इंटर फेस मिलने वाला है। हालांकि कंपनी इस बार भी ज्यादातर हरे रंग का ही इस्तेमाल किया है। 
  2. वॉटस्ऐप ने अपने नए अपडेट में डार्क मोड में भी बदलाव किए हैं। कंपनी ने अब डार्क मोड को पहले से ज्यादा एमोलेड फ्रेंडली बना दिया है। अब इसका डार्क मोड पहले से से ज्यादा डार्क है जिसकी वजह से अब कंटेंट पढ़ने में ज्यादा आसानी होगी। 
  3. वॉट्सऐप ने डिजाइन अपडेट करने के साथ ही आइकन और एनिमेशन भी जोड़े हैं। एनिमेशन ऐड होने से यूजर्स को एक नया अनुभव मिलेगा।
  4. वॉट्सऐप ने अब नए अपडेट में नेविगेशन बार को भी नई जगह दी है। यूजर्स को नए अपडेट के साथ ही नेविगेशन बार अब ऊपर की जगह नीचे की तरफ मिलेगा। नेविगेशन बार नीचे की तरफ शिफ्ट होने से यूजर्स आसानी से अलग-अलग टैब्स को इस्तेमाल कर सकेंगे। 

यह भी पढ़ें- 1.5 Ton AC के तेजी से गिरे दाम, इन मॉडल्स में मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement