Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. YouTube का परेशान पेरेंट्स को गिफ्ट, बच्चों को Shorts देखने से आसानी से कर पाएंगे कंट्रोल

YouTube का परेशान पेरेंट्स को गिफ्ट, बच्चों को Shorts देखने से आसानी से कर पाएंगे कंट्रोल

YouTube का ये फीचर उन बच्चों के लिए काफी उपयुक्त है जो घंटों इस पर समय बिताते हैं और अपनी अन्य एक्टिविटी जैसे खेलकूद, पढ़ाई आदि से समझौता करने लग जाते हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 15, 2026 07:18 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 07:18 pm IST
Kids Watching YouTube Shorts- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK बच्चों के YouTube Shorts देखने पर कंट्रोल

YouTube Parentel Control Feature: ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube ने ऐसे पेरेंट्स और अभिभावकों (गार्जियन) को नया गिफ्ट दिया है जिसके जरिए वो अपने बच्चों के YouTube Shorts देखने के समय को कंट्रोल कर सकते हैं। इस तरह करोड़ों माता-पिता के लिए अब नया हथियार यूट्यूब ने दे दिया है जिससे वो अपने बच्चों के लिए लिमिट लगा सकते हैं कि वो कितनी देर तक शॉर्ट्स देख सकते हैं। 

YouTube Shorts जो कि शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट है और इंस्टाग्राम रील्स जैसा ही ऑपरेट करता है एक के बाद एक स्क्रॉल होने के चलते दर्शक चाहे बड़े हो या बच्चे.. घंटों तक इसी में लगे रहते हैं और वीडियो देखते रहते हैं। माता-पिता की अक्सर यही चिंता होती है कि कैसे इस आदत को कंट्रोल किया जाए तो YouTube ने इसको लेकर नया कदम लेकर उनकी मुश्किल आसान कर दी है। माता-पिता अब खुद ये तय कर सकते हैं कि उनके बच्चे कितनी देर तक YouTube Shorts देख सकते हैं और इसके लिए नई गाइडलाइंस जारी की जा चुकी हैं।

जानिए ये कैसे काम करता है?

डेली लिमिट-डेली लिमिट के जरिए एक दिन में बच्चे कितनी देर तक शॉर्ट्स देख सकते हैं, ये माता-पिता की तरफ से तय किया जा सकेगा।

टाइमर जीरो भी किया जा सकता है- टाइमर को अगर जीरो कर दिया जाएगा तो इसके जरिए बच्चों के यूट्यूब शॉर्ट्स देखने की लिमिट को जीरो किया जा सकता है यानी एक तरह से ब्लॉक किया जा सकता है। जैसे कि अगर बच्चा पढ़ाई कर रहा है तो उसे शॉर्ट्स बिलकुल भी देखने की अनुमति नहीं होगी।

छुट्टियों या यात्रा के दौरान टाइम को अडजस्ट करने की सुविधा- अगर आप सफर पर जा रहे हैं या बच्चों की छुट्टियां चल रही हैं तो आपके पास इस टाइम को बढ़ाकर 30 मिनट से 60 मिनट तक किया जा सकता है।

इसके अलावा ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube ने टेक ए ब्रेक जैसी रिकमंडेशन और बेडटाइम जैसे रिमांडर की सुविधा भी इसी के तहत दी है लेकिन ये सुपरवाइज्ड अकाउंट के लिए दी गई फैसिलिटी है।

माता-पिता की चिंता होगी दूर

खास तौर पर YouTube का ये फीचर उन बच्चों के लिए काफी उपयुक्त है जो घंटों इस पर समय बिताते हैं और अपनी अन्य एक्टिविटी जैसे खेलकूद, पढ़ाई आदि से समझौता करने लग जाते हैं। माता-पिता की बेहद बड़ी चिंता को दूर करने का इंतजाम YouTube ने कर दिया है।

ये भी पढ़ें

Nothing का भारत में पहला स्टोर कंफर्म, कंपनी ने देश के इस शहर को किया सेलेक्ट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement