Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Nothing का भारत में पहला स्टोर कंफर्म, कंपनी ने देश के इस शहर को किया सेलेक्ट

Nothing का भारत में पहला स्टोर कंफर्म, कंपनी ने देश के इस शहर को किया सेलेक्ट

अब जब कंपनी ने हिंट दे दिया है कि भारत में पहला फ्लैगशिप स्टोर जल्द ही खोला जाएगा तो लोगों और खासकर कस्टमर्स के लिए ये उत्साहित करने वाली खबर हो सकती है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 15, 2026 06:26 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 06:29 pm IST
Nothing Upcoming Store- India TV Hindi
Image Source : NOTHING/X नथिंग स्टोर

Nothing Store India: स्मार्टफोन मेकर कंपनी नथिंग ने कन्फर्म किया है कि ये भारत में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर खोलने जा रही है और कंपनी ने इसके लिए जगह और शहर का चुनाव कर लिया है। नथिंग भारत में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर कर्नाटक के बेंगलुरु में खोलने जा रही है और नथिंग के को-फाउंडर Akis Evangelidis ने हाल ही में भारत में कंपनी के पहले स्टोर के बारे में बात की थी। हालांकि इसकी तारीख और समय के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है। इस नए स्टोर के खोलने की प्लानिंग के जरिए नथिंग ने ये साफ कर दिया है कि वो भारत के कस्टमर्स के लिए किस तरह से इंगेजमेंट बढ़ा रही है और केवल ऑनलाइन सेल्स और सीमित पॉप-अप इवेंट से आगे जाकर बेहतर रणनीति पर काम करना चाहती है। 

नथिंग ने एक्स पर डाला लेटेस्ट टीजर

नथिंग ने X पर कुछ देर पहले इससे जुड़ा लेटेस्ट टीजर डाला है जिसमें कंपनी की ट्रेडमार्क ड्रैगनफ्लाई को सांकेतिक रूप से लंदन से भारत आते दिखाया गया है। एक ट्रांसपेरेंट ग्लास है जिसमें बेंगलुरु की विधान सौधा यानी विधानसभा भवन को दिखाया गया है और नथिंग की ड्रैगनफ्लाई एक दूसरे ट्रांसपेरेंट ग्लास से इस पर आती हुई दिखाई गई है जिसमें लंदन का संसद भवन और बिग बेन बने हैं। इसके जरिए नथिंग का यूके से होने वाला ओरिजन और इसके अगले फेज़ के तौर पर भारत तक आने का सिलसिला दिखा जा रहा है।

भारत में नथिंग की बड़ी प्लानिंग

भारत में फ्लैगशिप स्टोर के खुलने से नथिंग, Apple, Samsung और Xiaomi जैसी कंपनियों के कॉम्पीटिशन के और करीब आ गया है जिनकी पहले से ही ऑफलाइन रिटेल में मजबूत उपस्थिति है। यह स्टोर नथिंग को नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने, कस्टमर्स को सीधे देखने और उनसे बातचीत करने के लिए एक तयशुदा जगह दिलाने वाला है। इससे बजाय इसके कि कंपनी पूरी तरह से रिटेल पार्टनर्स पर निर्भर रहे, नथिंग को डायरेक्ट इंडियन कस्टमर्स से डीलिंग का एक्सपीरीएंस मिल जाएगा। बता दें कि नथिंग का सब-ब्रांड CMF कंपनी की एक कॉरपोरेट एंटिटी के रूप में भारत में रजिस्टर्ड है।

कार्ल पेई की लीडरशिप वाली स्मार्टफोन मेकर नथिंग ने इंस्टाग्राम पोस्ट में भी घोषणा की है कि भारत में उसका पहला फ्लैगशिप स्टोर कर्नाटक के बेंगलुरु में खुलेगा। हालांकि ब्रिटेन की इस टेक कंपनी ने स्टोर के खुलने की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया है। 

ये भी पढ़ें

Reliance Digital की रिपब्लिक डे सेल में iPhone 17, आईफोन 16 और iPhone 15 की कीमत धड़ाम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement