Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. GPS बंद करने पर भी Google जान सकता है आपकी लोकेशन, छुपानी है जानकारी तो जानिए कैसे बचें

GPS बंद करने पर भी Google जान सकता है आपकी लोकेशन, छुपानी है जानकारी तो जानिए कैसे बचें

क्या आप जानते हैं कि आपके फोन के जरिए गूगल काफी हद तक आपको ट्रैक कर सकता है, भले ही आपके फोन का GPS या लोकेशन ऑफ हो, तो भी।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 07, 2025 04:32 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 05:21 pm IST
GPS Location- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK जीपीएस लोकेशन

GPS Tracking Off Tricks: स्मार्टफोन के जमाने में ज्यादातर लोग गूगल की सर्विसेज के ऊपर निर्भर करते हैं क्योंकि ये आपको हर ऐप के लिए परमिशन देता है और बदले में आपसे लोकेशन, मैसेज, कॉन्टेक्स आदि की डिटेल्स का एक्सेस मांगता है। क्या आप जानते हैं कि आपके फोन के जरिए गूगल हर वक्त आपको ट्रैक कर सकता है, भले ही आपके फोन का GPS या लोकेशन ऑफ हो, तो भी। ये सच आपको डरा सकता है क्योंकि कई बार यूजर नहीं चाहते कि उनकी लोकेशन हर वक्त गूगल के पास पहुंचे, लिहाजा वो अपने फोन में जीपीएस या लोकेशन ऑफ कर देते हैं। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा करने के बाद भी गूगल के पास कई तरीके हैं जिनसे वो आपकी लोकेशन ट्रैक कर सकता है, तो जानिए इनके बारे में और अगर इससे बचना चाहते हैं तो वो तरीके भी आपको यहां पता चल जाएंगे।

1. Wi-Fi स्कैनिंग के जरिए

Wi-Fi स्कैनिंग के जरिए गूगल आपके आस-पास मौजूद नेटवर्क के आधार पर पता लगा सकता है कि आपकी लोकेशन क्या है, अगर आप उस वाई-फाई से जुड़े हुए हैं तो।

इससे कैसे बचें?

सेटिंग्स में जाएं और यहां लोकेशन को सेलेक्ट करें। फिर वाई-फाई स्कैनिंग सेलेक्ट करें और इसे ऑफ कर दें।

2. ब्लूटूथ स्कैनिंग के जरिए

आपके आसपास मौजूद डिवाइसेज से अगर आप ब्लूटूथ के जरिए जुड़े हुए हैं तो आपकी लोकेशन भी ट्रेस हो सकती है। इस तरीके के लिए आपके पहले के ब्लूटूथ कनेक्शन भी देखे जा सकते हैं।

इससे कैसे बचें?

सेटिंग्स में जाएं और यहां लोकेशन को सेलेक्ट करें। फिर ब्लूटूथ स्कैनिंग सेलेक्ट करें और इसे ऑफ कर दें।

3. आपकी लोकेशन हिस्ट्री के जरिए

आपके फोन की लोकेशन जब ऑन रहती है तो गूगल के पास आपकी सारी लोकेशन हिस्ट्री आ जाती है जैसे आप कब-कहां-कितनी देर तक गए और रुके और किन रास्तों का इस्तेमाल किया। अगर ये फीचर एक्टिव रहता है तो जीपीएस बंद होने के बाद भी आपकी लोकेशन हिस्ट्री के बेस पर गूगल आपको ढूंढ सकता है।

लोकेशन हिस्ट्री को ऐसे सेव होने से बचाएं

फोन सेटिंग्स में जाएं और फिर गूगल अकाउंट में जाएं फिर डेटा एंड प्राइवेसी सेलेक्ट करें यहां वेब एंड ऐप एक्टिविटी को सेलेक्ट करके इसे ऑफ कर देंगे।

इन सब सेटिंग्स को ऑन करके आप काफी हद तक गूगल की हर वक्त की निगरानी से बच सकते हैं और गूगल को हर समय आपकी लोकेशन ट्रेस करने में सफलता नहीं मिलेगी। अगर आपने लोकेशन ऑफ की है और यहां बताई गई सेटिंग्स को ऑन कर रखा है तो आपके स्मार्टफोन की लोकेशन गूगल की निगाहों से बच सकती है।

ये भी पढ़ें

Samsung Galaxy S26 सीरीज की डिटेल्स लीक, कैमरा और UI से जुड़ा ये अपडेट कर देगा खुश

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement