Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

UP: बेटी की शादी के बीच घर आए परिवार के 5 सदस्यों के शव, CM योगी ने जताया दुख; रुला देगी ये खबर

दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गए पांचों लोग एक ही परिवार के थे और वे एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। इस दुखद खबर से शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: May 05, 2023 10:47 IST
बेटी का तिलक चढ़ाकर घर...- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बेटी का तिलक चढ़ाकर घर लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया (प्रतिकात्मक तस्वीर)

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर किसी की भी आंखे नम हो जाएं। गुरुवार देर रात बहराइच-लखनऊ हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कैसरगंज थाना क्षेत्र के मदनी अस्पताल के पास एक टेंपो के सामने से आ रहे डंपर (बड़ा ट्रक) से टकरा जाने से उसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। हादसे में मारे गए पांचों लोग एक ही परिवार के थे और वे एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। इस दुखद खबर से शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई।

बेटी का तिलक चढ़ाकर लौट रहे थे परिवार के लोग

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हुजूरपुर थाना क्षेत्र के अहिरनपुरवा निवासी 15 लोग कैसरगंज थाना क्षेत्र के रुकनापुर गांव में बेटी का तिलक चढ़ाकर गुरुवार देर रात टेंपो से घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि रात को 12 बजे के आसपास उनका टेंपो मदनी अस्पताल के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे डंपर चालक ने टेंपो को टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया।

हादसे में 40 वर्षीय भगवान प्रसाद, अनिल (15), खुशबू (35), हरीश (45) और जयकरण (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नन्हें, सुनीता देवी, चंदन, सत्यम, राजितराम, मंगल, कैलाश, रामदीन, नंदलाल और प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पास के सरकारी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के मद्देनजर डॉक्टर्स ने इन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

CM योगी ने जताया दुख
फरार डंपर चालक की तलाश जारी है और पुलिस घटना की जांच कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बहराइच में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement