Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी से बड़ी खबर, 582 जजों के हुए ट्रांसफर, वाराणसी के ज्ञानवापी केस में फैसला सुनाने वाले जज का भी ट्रांसफर

यूपी से बड़ी खबर, 582 जजों के हुए ट्रांसफर, वाराणसी के ज्ञानवापी केस में फैसला सुनाने वाले जज का भी ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर कुल 582 जजों के ट्रांसफर हुए हैं। ज्ञानवापी केस में फैसला सुनाने वाले चर्चित जज का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।

Reported By : Imran Laeek Edited By : Rituraj Tripathi Published : Mar 30, 2025 08:28 pm IST, Updated : Mar 30, 2025 08:51 pm IST
582 judges transferred in uttar Pradesh- India TV Hindi
Image Source : FILE/PTI इलाहाबाद हाई कोर्ट

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर जजों के ट्रांसफर हुए हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर कुल 582 जजों के ट्रांसफर हुए हैं। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने अधिसूचना जारी की है। इसमें बताया गया है कि 236 अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, 207 सिविल जज सीनियर डिवीजन और 139 सिविल जज जूनियर डिवीजन का ट्रांसफर हुआ है।

ज्ञानवापी केस में फैसला सुनाने वाले जज का भी ट्रांसफर

वाराणसी के ज्ञानवापी केस में फैसला सुनाने वाले चर्चित जज रवि कुमार दिवाकर का भी ट्रांसफर हुआ है। उनका बरेली से चित्रकूट में ट्रांसफर किया गया है।

लिस्ट

हालही में दिल्ली हाई कोर्ट के एक जज का मामला चर्चा में था

हालही में दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा का मामला सुर्खियों में रहा था। दरअसल उनके घर पर आग लगने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था। जिस वक्त ये आग लगी, उस वक्त वह घर पर नहीं थे। इस दौरान पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग तो बुझा दी लेकिन दावा किया गया कि इस घर से बड़ी संख्या में जले हुए नोट भी बरामद हुए। हालांकि नोटों का यह ढेर जलकर खाक हो चुका था।

इस मामले में दिल्ली फायर सर्विस के चीफ का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि जज के घर पर आग बुझाने के दौरान कोई कैश नहीं मिला। हालांकि बाद में जज के घर के बाहर से भी जले हुए नोट बरामद हुए। इसके बाद से जजों को लेकर एक नई बहस ने जन्म दे दिया और सोशल मीडिया पर लोग जजों की नियुक्ति को लेकर भी सवाल उठाने लगे।

इस मामले में जस्टिस यशंवत वर्मा ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर चार सीनियर वकीलों से सलाह मशवरा भी किया था। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई तीन सदस्यों की कमेटी कैशकांड की जांच कर रही है और जस्टिस वर्मा को उस कमेटी के सामने अपनी सफाई पेश करनी है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement